- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- रीवा में महिला गांजा तस्कर गिरफ्तार, मादक पदार्थ के साथ पकड़ी गई
रीवा में महिला गांजा तस्कर गिरफ्तार, मादक पदार्थ के साथ पकड़ी गई
Rewa, MP

रीवा जिले की बिछिया थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को गांजा बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ललपा-बदरांव क्षेत्र में की गई, जहां छापेमारी के दौरान महिला के पास से 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
महिला के पास से गांजा और नकद जब्त
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला की पहचान 43 वर्षीय मुन्नी बाई बासुदेवा के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से करीब 500 ग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 5,000 रुपये है, तथा 900 रुपये नकद भी बरामद किए गए। महिला लंबे समय से इस अवैध गतिविधि में लिप्त थी, जिसकी गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
बिछिया थाना पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि महिला के संपर्क में और कौन-कौन लोग शामिल थे।
टीम की अहम भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय और उनकी टीम ने तत्परता और सूझबूझ के साथ अहम भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत यह एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।