MP में यूथ कांग्रेस के चुनाव ऑनलाइन मोड में, 19 उम्मीदवारों में 5 महिलाएं और दिव्यांग ड्राइवर भी मैदान में

Bhopal, MP

मध्यप्रदेश में यूथ कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव इस बार पूरी तरह ऑनलाइन मोड में हो रहे हैं। 20 जून से शुरू हुई सदस्यता और वोटिंग प्रक्रिया 19 जुलाई तक चलेगी, जिसके दौरान प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव, जिला अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष जैसे पदों पर चुनाव कराए जा रहे हैं।

यह पहली बार है जब यूथ कांग्रेस अपने संगठनात्मक चुनाव मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए करवा रही है।

अब तक बने 7.54 लाख सदस्य

यूथ कांग्रेस की सदस्यता के लिए 50 रुपये शुल्क तय किया गया है। सोमवार तक प्रदेश में 7 लाख 54 हजार युवा सदस्य बनाए जा चुके हैं। वोटिंग प्रक्रिया भी इन्हीं डिजिटल माध्यमों से की जा रही है, जहां 18 से 35 आयु वर्ग के युवा वोट डाल सकते हैं।


प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए 19 उम्मीदवार मैदान में

यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए कुल 19 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 5 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं।
इनमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:

पुरुष प्रत्याशी:

  • यश घनघोरिया

  • देवेन्द्र सिंह दादू

  • अभिषेक परमार

  • जावेद पटेल

  • नीरज पटेल

  • प्रमोद सिंह

  • विश्वजीत सिंह चौहान

  • राजवीर कुडिया

  • प्रियेश चौकड़े

  • अब्दुल करीम कुरैशी

  • आशीष चौबे

  • शिवराज यादव

  • राजीव सिंह

  • विनय पांडे (दिव्यांग लोडिंग ऑटो ड्राइवर, सतना से)

महिला प्रत्याशी:

  • योगिता सिंह

  • गीता कड़वे

  • शुभांगना राजे जामनिया

  • स्वीटी पाटिल

  • मोनिका मांडरे

जातिगत दृष्टिकोण से देखें तो इन 19 उम्मीदवारों में ST वर्ग से 2, OBC से 4, SC वर्ग से 3 और सामान्य वर्ग से 6 प्रत्याशी शामिल हैं।


दिव्यांग ऑटो ड्राइवर भी बना उम्मीद की मिसाल

सतना जिले के रहने वाले दिव्यांग विनय पांडे इन चुनावों में विशेष चर्चा में हैं। लोडिंग ऑटो चलाकर जीवन यापन करने वाले विनय ने यूथ कांग्रेस में सक्रिय भूमिका निभाई है और अब प्रदेश अध्यक्ष पद की रेस में शामिल होकर साधारण कार्यकर्ता से नेतृत्व की ओर बढ़ने का सपना देख रहे हैं।


राजनीतिक समर्थन और समीकरण

पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया के पुत्र यश घनघोरिया को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का समर्थन प्राप्त है, जिससे वे इस रेस में मजबूत उम्मीदवार माने जा रहे हैं।
वहीं भोपाल के अभिषेक परमार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और दिग्विजय सिंह का साथ बताया जा रहा है। हालांकि, दिग्विजय सिंह ने यह स्पष्ट किया है कि "मेरा कोई विशेष उम्मीदवार नहीं है।"


कैसे हो रही है वोटिंग?

चुनाव Youth Congress Election Authority (YCEA) द्वारा आयोजित किया जा रहा है। वोटिंग की प्रक्रिया इस प्रकार है:

  1. YCEA ऐप या वेबसाइट पर लॉगिन करें

  2. मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP से वेरिफाई करें

  3. नाम, पता, वोटर ID/आधार कार्ड अपलोड करें

  4. डिजिटल सदस्यता ID जनरेट होगी

  5. इसी ऐप/वेबसाइट से एक बार ही वोट डालने का अवसर मिलेगा


चुनाव से युवाओं में उत्साह

ऑनलाइन मोड में हो रहे इस चुनाव को युवाओं से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। पारदर्शिता और तकनीक आधारित प्रक्रिया ने राजनीतिक संगठन के प्रति युवाओं की सहभागिता को नया आयाम दिया है। आने वाले दिनों में यह प्रयोग कांग्रेस संगठन के लिए अन्य राज्यों में भी उदाहरण बन सकता है।

खबरें और भी हैं

21 अंडों से निकले अजगर, पहाड़ पर छोड़े गए: रायगढ़ एनिमल सेवा समिति ने खेत से किए थे रेस्क्यू

टाप न्यूज

21 अंडों से निकले अजगर, पहाड़ पर छोड़े गए: रायगढ़ एनिमल सेवा समिति ने खेत से किए थे रेस्क्यू

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के ननसियां गांव में अजगर के 21 अंडों से बच्चे निकलने के बाद उन्हें सुरक्षित रूप...
छत्तीसगढ़ 
21 अंडों से निकले अजगर, पहाड़ पर छोड़े गए: रायगढ़ एनिमल सेवा समिति ने खेत से किए थे रेस्क्यू

मछली पकड़ने गए युवक की संदिग्ध मौत: चेहरे और शरीर पर धारदार हथियार के घाव, हत्या की आशंका

बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम आमाडुला में स्थित एक बांध किनारे मंगलवार को एक युवक का शव...
छत्तीसगढ़ 
मछली पकड़ने गए युवक की संदिग्ध मौत: चेहरे और शरीर पर धारदार हथियार के घाव, हत्या की आशंका

बाल संप्रेषण गृह में नाबालिग से अप्राकृतिक यौन शोषण: परिवीक्षा अधिकारी गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित बाल संप्रेषण गृह से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक परिवीक्षा अधिकारी...
छत्तीसगढ़ 
बाल संप्रेषण गृह में नाबालिग से अप्राकृतिक यौन शोषण: परिवीक्षा अधिकारी गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज

आलोट विधायक के प्रतिनिधि की संदिग्ध हालात में मौत: बेटे ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस ने बनाई एसआईटी

आलोट विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय के प्रतिनिधि रहे कन्हैयालाल धाकड़ का शव सोमवार देर रात सरसी-केरवासा रोड पर संदिग्ध हालत...
मध्य प्रदेश 
आलोट विधायक के प्रतिनिधि की संदिग्ध हालात में मौत: बेटे ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस ने बनाई एसआईटी

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software