- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- ऑपरेशन शिवशक्ति: पुंछ में सेना ने दो घुसपैठियों को किया ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद
ऑपरेशन शिवशक्ति: पुंछ में सेना ने दो घुसपैठियों को किया ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद
Jagran Desk
.jpg)
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय सेना ने एक और सफल आतंकवाद विरोधी अभियान को अंजाम दिया है। नियंत्रण रेखा (LoC) के पास देगवार सेक्टर के मालदीवलन इलाके में मंगलवार देर रात दो आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया।
इस मुठभेड़ को 'ऑपरेशन शिवशक्ति' नाम दिया गया, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए और उनके पास से तीन हथियार और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया।
बॉर्डर पर संदिग्ध गतिविधियों के बाद शुरू हुई कार्रवाई
सेना के अनुसार, देर रात सीमा पर तैनात जवानों ने कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं, जिसके बाद इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया गया। जवाबी कार्रवाई में दोनों घुसपैठिए मारे गए। यह इलाका आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशों के लिए पहले भी सक्रिय रहा है।
तीन दिन में दूसरा बड़ा ऑपरेशन
यह मुठभेड़ पिछले तीन दिनों में सेना की ओर से आतंकियों के खिलाफ की गई दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले 28 जुलाई को श्रीनगर के दाचीगाम नेशनल पार्क के पास 'ऑपरेशन महादेव' के तहत तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए थे। इनमें पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सुलेमान भी शामिल था। बाकी दो आतंकियों की पहचान जिबरान और हमजा अफगानी के रूप में हुई थी। जिबरान 2024 में सोनमर्ग टनल प्रोजेक्ट पर हुए आतंकी हमले में संलिप्त था।
भारी हथियारों का जखीरा भी मिला
ऑपरेशन महादेव के दौरान आतंकियों से अमेरिकी M4 कार्बाइन, AK-47 राइफलें, 17 अन्य हथियार और ग्रेनेड बरामद किए गए थे। इससे यह स्पष्ट होता है कि सीमा पार से भेजे गए आतंकी बड़े हमलों की योजना बना रहे थे, जिसे सेना ने समय रहते विफल कर दिया।