- Hindi News
- बालीवुड
- AI एंडिंग विवाद पर बोले फरहान अख्तर: "अगर क्रिएटर को मंजूर नहीं, तो मैं हमेशा उनके साथ खड़ा हूं"
AI एंडिंग विवाद पर बोले फरहान अख्तर: "अगर क्रिएटर को मंजूर नहीं, तो मैं हमेशा उनके साथ खड़ा हूं"
Bollywood
.jpg)
फिल्म 'रांझणा' के AI से बदले गए एंडिंग क्लाइमेक्स को लेकर मचा बवाल अब और गहराता जा रहा है। अब इस पर फिल्ममेकर और एक्टर फरहान अख्तर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा है कि अगर किसी फिल्म के मूल क्रिएटर को बदलाव पसंद नहीं है, तो वे पूरी तरह से उनके साथ खड़े हैं।
"मेरी निष्ठा हमेशा क्रिएटर के साथ है"
फरहान अपनी आने वाली फिल्म ‘120 बहादुर’ के टीजर लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे। इसी दौरान जब पत्रकारों ने उनसे 'रांझणा' में हुए बदलाव को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने स्पष्ट कहा:
“मैं हमेशा फिल्म के क्रिएटर के साथ रहूंगा। अगर उन्हें अपने काम में कोई बदलाव पसंद नहीं है, तो मेरी निष्ठा उनके साथ है। बाकी जो भी हुआ, उसकी पूरी जानकारी मेरे पास नहीं है।”
रांझणा के बदलाव पर फिल्म इंडस्ट्री में विवाद
फिल्म 'रांझणा' के निर्देशक आनंद एल राय और एक्टर धनुष पहले ही इस बात पर नाराजगी जता चुके हैं कि प्रोडक्शन कंपनी इरोस इंटरनेशनल ने फिल्म की एंडिंग को AI तकनीक से बदलकर एक हैप्पी एंडिंग वर्जन बना डाला। इस फैसले को लेकर रचनात्मक स्वतंत्रता और क्रिएटिव अधिकारों पर बहस छिड़ गई है।
🔶 ‘120 बहादुर’ में दिखेगा शौर्य की मिसाल
फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म ‘120 बहादुर’ एक वॉर ड्रामा है, जिसमें वे परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह भाटी की भूमिका निभा रहे हैं।
1962 की ऐतिहासिक जंग पर आधारित
यह फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध के रेजांग ला की लड़ाई पर आधारित है, जहां 120 भारतीय जवानों ने 3000 से ज्यादा चीनी सैनिकों का सामना किया था।
मुश्किल हालात में हुई शूटिंग
फिल्म की शूटिंग लद्दाख, राजस्थान और मुंबई में की गई है। खास बात यह है कि लद्दाख में फिल्मांकन के दौरान तापमान कई बार -10 डिग्री तक चला गया। फरहान बताते हैं कि उन्होंने ‘भाग मिल्खा भाग’ के बाद पहली बार किसी प्रोजेक्ट से इतना गहरा जुड़ाव महसूस किया।
टीजर में दिखा दमदार विजन
फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें फरहान गंभीर, सधे और अनुशासित सैन्य अधिकारी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। हर फ्रेम में वीरता और बलिदान की झलक साफ दिखती है।
फिल्म का निर्देशन रजनीश घई ने किया है और यह एक्सेल एंटरटेनमेंट व ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज द्वारा प्रोड्यूस की गई है। फिल्म में राशि खन्ना, विवान भटेना और अंकित सिवाच भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।