- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला की गूंज: "भारत आज भी सारे जहां से अच्छा", कल लौटेंगे धरती पर
अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला की गूंज: "भारत आज भी सारे जहां से अच्छा", कल लौटेंगे धरती पर
Jagran Desk
.jpg)
भारत के अंतरिक्ष इतिहास में एक और गौरवपूर्ण अध्याय जुड़ने जा रहा है। एक्सियम-4 मिशन पर अंतरिक्ष में 17 दिन बिताने के बाद भारतीय एयरफोर्स ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 14 जुलाई को धरती पर लौटेंगे।
शनिवार को हुए विदाई समारोह में उन्होंने राकेश शर्मा की ऐतिहासिक पंक्ति को दोहराते हुए कहा— "भारत आज भी सारे जहां से अच्छा है"।
नहीं सोचा था यह यात्रा इतनी अविश्वसनीय होगी: शुभांशु
शुभांशु ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से फेयरवेल सेरेमनी में कहा,
“जब मैंने 25 जून को फाल्कन-9 से उड़ान भरी, तब नहीं सोचा था कि यह यात्रा इतनी अद्भुत होगी। इस मिशन में साइंस, आउटरीच और प्रकृति से जुड़ाव—तीनों का अद्भुत अनुभव मिला।”
उन्होंने बताया कि उन्होंने अंतरिक्ष में भारतीय संस्थानों के 7 प्रयोग और NASA के साथ 5 जॉइंट मिशन प्रयोग किए, जिनसे भारत के आगामी गगनयान मिशन को मजबूती मिलेगी।
प्रधानमंत्री से भी की थी बात: “अंतरिक्ष से धरती पर कोई सीमा नहीं दिखती”
28 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभांशु से वीडियो कॉल पर बात की थी।
शुभांशु ने कहा—
“अंतरिक्ष से भारत बहुत भव्य दिखता है, और पूरी पृथ्वी एकजुट नजर आती है। यहां से कोई राजनीतिक या भौगोलिक सीमा नहीं दिखती।”
प्रधानमंत्री ने हल्के अंदाज में पूछा कि क्या शुभांशु ने अपने साथियों को गाजर का हलवा खिलाया, तो उन्होंने हँसते हुए जवाब दिया—
“जी, साथ बैठकर खाया।”
क्या है एक्सियम-4 मिशन?
-
शुभांशु शुक्ला एक्सियम-4 मिशन के अंतर्गत 4 सदस्यीय दल के साथ ISS पहुंचे थे।
-
यह मिशन अमेरिकी कंपनियों Axiom Space, SpaceX और NASA की साझेदारी में हुआ।
-
भारत ने शुभांशु की सीट के लिए लगभग 548 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
-
मिशन की अवधि 14 दिन थी, लेकिन तकनीकी कारणों से 4 दिन बढ़ा दी गई।
मिशन का प्रभाव: गगनयान को मिला बल
शुभांशु ने जिन प्रयोगों को अंजाम दिया, उनमें से अधिकांश जीवविज्ञान और अंतरिक्ष शरीर विज्ञान से संबंधित थे। इससे भारत के गगनयान मिशन के लिए जरूरी डेटा इकट्ठा हुआ है, जिससे भविष्य की अंतरिक्ष यात्राएं अधिक सुरक्षित और प्रभावी होंगी।
केंद्रीय सरकार ने दी बधाई
सरकार ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा—
“शुभांशु ने सितारों के बीच भारत का झंडा गर्व से लहराया। उनकी यह यात्रा हर भारतीय के लिए प्रेरणा है।”