- Hindi News
- बालीवुड
- सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर आने वाली है ‘सैयारा’: जानिए कहां और कब देख पाएंगे
सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर आने वाली है ‘सैयारा’: जानिए कहां और कब देख पाएंगे
Bollywod
2.jpg)
मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ ने रिलीज़ के महज चार दिन में 106 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है और अब यह उनकी सबसे बड़ी हिट बन चुकी है।
अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस डेब्यू फिल्म ने दर्शकों को इमोशनल, म्यूजिकल और रोमांटिक सफर पर ले जाकर दिल जीत लिया है। वहीं अब दर्शकों को बेसब्री है इसके OTT रिलीज़ की।
सिनेमाघरों में हाउसफुल, ओटीटी पर है बेशुमार इंतजार
फिल्म ने केवल 8000 स्क्रीनिंग में यह धमाकेदार प्रदर्शन किया है, जो सामान्य रूप से इस स्तर की फिल्मों की आधी होती है। इसके बावजूद देश के प्रमुख शहरों में लगभग हर शो हाउसफुल रहा। खासकर युवा दर्शकों में फिल्म का क्रेज़ टॉप पर है।
‘सैयारा’ कहां और कब होगी ओटीटी पर रिलीज़?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नेटफ्लिक्स ने फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल कर लिए हैं। हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि फिल्म रिलीज़ के 6 से 8 सप्ताह बाद, यानी सितंबर 2025 के पहले हफ्ते में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है।
अहान पांडे: नए सितारे का उभरता दम
‘सैयारा’ के जरिए अहान पांडे ने अपने करियर की शुरुआत की है, और पहले ही प्रयास में उन्होंने इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों को पीछे छोड़ दिया है। इस साल अजय देवगन और अक्षय कुमार की कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फीकी पड़ी हैं, जबकि अहान की फिल्म ने धुआंधार कमाई करके सबका ध्यान खींचा है।
साउंडट्रैक भी बना यूथ का फेवरेट
फिल्म के म्यूजिक ने भी अहम भूमिका निभाई है। गाने ‘तेरे बिना सैयारा’ और ‘रातों में तुम’ खास तौर पर सोशल मीडिया और म्यूजिक ऐप्स पर ट्रेंड कर रहे हैं। यंग जनरेशन इसे रिपीट मोड पर सुन रही है, जिससे फिल्म की पॉपुलैरिटी और बढ़ गई है।