- Hindi News
- बालीवुड
- सुनील शेट्टी के बयान पर बवाल: सी-सेक्शन को बताया आरामदायक, बेटी अथिया की नॉर्मल डिलीवरी को कहा साहसी...
सुनील शेट्टी के बयान पर बवाल: सी-सेक्शन को बताया आरामदायक, बेटी अथिया की नॉर्मल डिलीवरी को कहा साहसी
Bollywod

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी हाल ही में नाना बने हैं और अपनी बेटी अथिया शेट्टी की मदरहुड जर्नी को लेकर उन्होंने खुशी जाहिर की है। हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान उनकी एक टिप्पणी सोशल मीडिया पर विवाद का कारण बन गई है। उन्होंने नॉर्मल डिलीवरी को 'साहसी' बताया और सी-सेक्शन डिलीवरी को 'आरामदायक' कहकर एक बहस छेड़ दी है।
सी-सेक्शन पर टिप्पणी से भड़के यूजर्स
न्यूज़ 18 को दिए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने कहा, “आजकल हर कोई आराम से सिजेरियन डिलीवरी को चुनता है, लेकिन अथिया ने नॉर्मल डिलीवरी का विकल्प चुना। अस्पताल की नर्सों और डॉक्टरों ने भी उसकी हिम्मत की सराहना की।”
हालांकि, सोशल मीडिया पर यूजर्स को यह बयान काफी असंवेदनशील लगा। कई यूजर्स ने अभिनेता को "आउटडेटेड मानसिकता" वाला बताते हुए कहा कि किसी भी डिलीवरी का उद्देश्य माँ और बच्चे की सुरक्षा होती है — न कि उसे बहादुरी या आराम का दर्जा देना।
एक यूजर ने तीखी प्रतिक्रिया दी, “केवल एक पुरुष ही सी-सेक्शन को आरामदायक कह सकता है। यह कमेंट बेहद निराशाजनक है।” वहीं, एक अन्य ने लिखा, “इसमें गर्व करने वाली कोई बात नहीं है। डिलीवरी चाहे जैसी हो, सुरक्षित होना ही सबसे जरूरी है।”
बेटी की पेरेंटिंग पर गर्व
इस इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने अथिया की पेरेंटिंग स्किल्स की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उन्हें यह देखकर आश्चर्य हुआ कि अथिया कितनी सहजता से माँ बनने की जिम्मेदारियों को निभा रही हैं। उन्होंने बताया, “एक पिता के रूप में मुझे गर्व है कि वह इतनी जिम्मेदारी से सबकुछ संभाल रही है। मैंने उसे हमेशा एक बच्ची की तरह देखा था, लेकिन अब वो एक परिपक्व माँ बन चुकी है।”
उन्होंने यह भी साझा किया कि अब उनका और अथिया का डिजिटल संवाद अधिकतर पेरेंटिंग से जुड़े वीडियो और रील्स के इर्द-गिर्द होता है। वह अपने इंस्टाग्राम फीड पर बच्चों से संबंधित सामग्री ही देख रहे हैं।
बेटी का नाम रखा गया 'इवारा विपुला राहुल'
गौरतलब है कि अभिनेत्री अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के घर 24 मार्च को बेटी का जन्म हुआ था। कपल ने अपनी बेटी का नाम इवारा विपुला राहुल रखा है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं का तांता भी लगा रहा।