- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- रायगढ़: जंगल में मिली पति-पत्नी की लाश, घरेलू विवाद बना मौत की वजह! पत्नी की गला दबाकर हत्या, फिर पत...
रायगढ़: जंगल में मिली पति-पत्नी की लाश, घरेलू विवाद बना मौत की वजह! पत्नी की गला दबाकर हत्या, फिर पति ने लगाई फांसी
Raigarh, CG
.jpg)
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति-पत्नी की लाश जंगल में संदिग्ध हालात में मिली है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि पति ने पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या की, फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी। मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत समारूमा जंगल का है।
पत्नी की लाश जमीन पर, पति पेड़ से लटका मिला
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान ग्राम घरघोड़ी निवासी दीपक यादव (42) और उनकी पत्नी लक्ष्मी यादव (38) के रूप में हुई है। शनिवार की शाम करीब 6 बजे ग्रामीणों ने समारूमा जंगल के पास महिला की लाश जमीन पर पड़ी देखी, जबकि पुरुष का शव पास के ही एक पेड़ से फांसी पर झूलता मिला। तत्काल सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पूंजीपथरा थाना पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचीं।
घरेलू कलह बना विवाद की जड़? बेटी ने खोला राज
पुलिस ने जब मृतकों की 17 वर्षीय बेटी से पूछताछ की, तो सामने आया कि पिछले कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था। आशंका है कि इसी झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया, और दुखद अंत तक जा पहुंचा। हालांकि, पुलिस फिलहाल सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा सच
थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। फोरेंसिक जांच और परिवारजनों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।