- Hindi News
- बालीवुड
- राष्ट्रपति भवन में दिखाई गई ‘तन्वी द ग्रेट’, फिल्म देखकर भावुक हुईं राष्ट्रपति मुर्मू
राष्ट्रपति भवन में दिखाई गई ‘तन्वी द ग्रेट’, फिल्म देखकर भावुक हुईं राष्ट्रपति मुर्मू
Bollywod

अभिनेता अनुपम खेर की चर्चित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ ने रिलीज से पहले ही देश के सबसे बड़े मंच पर अपनी जगह बना ली है। इस फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन में आयोजित की गई, जहां स्वयं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूरी फिल्म देखी और अंत में खड़े होकर तालियां बजाकर फिल्म की सराहना की।
इस खास मौके पर अनुपम खेर ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, "देश की राष्ट्रपति का हमारी फिल्म देखना और फिर तालियों से सराहना करना, मेरे जीवन का सबसे गर्वपूर्ण क्षण है। बतौर निर्देशक यह मेरे लिए ‘कुछ भी हो सकता है’ वाला पल है।" उन्होंने राष्ट्रपति को फिल्म की टैगलाइन “डिफरेंट बट नो लेस” का जीवंत उदाहरण बताया।
राष्ट्रपति ने दिल से सराही फिल्म
फिल्म खत्म होने के बाद राष्ट्रपति मुर्मू ने अपनी प्रतिक्रिया स्पष्ट तौर पर जाहिर की और पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान अनुपम खेर के साथ कलाकार बोमन ईरानी, करण टैकर, शुभांगी और अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। पूरी टीम इस सम्मान को लेकर बेहद भावुक और उत्साहित नजर आई।
कान्स में बटोरी थी तारीफ, अब भारत की बारी
‘तन्वी द ग्रेट’ पहले ही कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित हो चुकी है और वहां से तारीफें बटोर चुकी है। अब भारत में इसकी शुरुआत भी राष्ट्रपति के हाथों सराहे जाने से हुई है। यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को वैश्विक स्तर पर रिलीज की जाएगी।
फिल्म में नजर आएंगे दिग्गज कलाकार
इस फिल्म की खासियत इसकी स्टारकास्ट भी है, जिसमें अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, पल्लवी जोशी, बोमन ईरानी, करण टैकर, इयान ग्लेन और नासिर जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार शामिल हैं। फिल्म का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियोज और NFDC ने मिलकर किया है, जबकि वितरण की जिम्मेदारी एक्सेल एंटरटेनमेंट और एए फिल्म्स ने संभाली है।