- Hindi News
- बालीवुड
- सान्या मल्होत्रा ने 'मिसेज' पर उठे विवाद को दिया जवाब – कहा, “कहानी अपनी मंज़िल तक पहुंच चुकी है”
सान्या मल्होत्रा ने 'मिसेज' पर उठे विवाद को दिया जवाब – कहा, “कहानी अपनी मंज़िल तक पहुंच चुकी है”
Bollywood NEWS
1.jpg)
एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा हाल ही में फिल्म ‘मिसेज’ में नज़र आई थीं। यह फिल्म घरेलू महिला की उस जद्दोजहद को दिखाती है, जहां वह परिवार की ज़िम्मेदारियों के बीच अपने अधिकार और आज़ादी के लिए लड़ती है।
फिल्म के रिलीज़ के बाद से ही इसे लेकर दो अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आईं – महिलाओं ने इसे सराहा, वहीं कई पुरुष संगठनों ने इसे “टॉक्सिक नैरेटिव” बताते हुए कड़ी आलोचना की।
मेंस राइट्स ऑर्गेनाइजेशन सेव इंडियन फैमिली फाउंडेशन (SIFF) ने आरोप लगाया था कि फिल्म एकतरफा स्त्रीवादी सोच को बढ़ावा देती है और पुरुषों के संघर्ष को नज़रअंदाज़ करती है।
सान्या ने दिया करारा जवाब
सीएनएन-न्यूज़18 के ‘शी शक्ति 2025’ सेशन में सान्या मल्होत्रा ने कहा –
“समस्या खाना बनाने की नहीं थी। वो खाना बना रही थी और परिवार को परोस भी रही थी। दिक्कत तब आई जब उसने अपनी मर्जी से कुछ करने की चाह दिखाई, लेकिन उसे आज़ादी नहीं दी गई। जिनके पास कहानी पहुंचनी थी, वहां पहुंच चुकी है।”
सान्या ने साफ किया कि फिल्म का मकसद घर के भीतर महिलाओं की असली स्थिति को सामने लाना है, जहां उन्हें अपनी पसंद का काम करने तक की इजाज़त नहीं मिलती।
मलयालम फिल्म का रीमेक
बता दें, ‘मिसेज’ मलयालम फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन किचन’ की रीमेक है, जिसे घरेलू महिला के संघर्ष को यथार्थ रूप में दिखाने के लिए काफी सराहना मिली थी।
SIFF की कड़ी आपत्ति
फरवरी में रिलीज़ के बाद SIFF ने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर ट्वीट की एक सीरीज़ की थी। इसमें लिखा था –
-
“पुरुष दिनभर कठिन परिस्थितियों में काम करते हैं, लेकिन महिलाओं का घर के काम को अत्याचार बताया गया।”
-
“महिलाएं वर्कप्लेस का मतलब केवल आरामदायक दफ्तर समझती हैं, जबकि पुरुष रेलवे, फैक्ट्री और बॉर्डर पर भी काम करते हैं।”
-
“खाना पकाना मेडिटेशन की तरह है, तनाव नहीं।”
SIFF ने यहां तक दावा किया कि पुरुषों को घरेलू कामों में बराबरी का हिस्सा नहीं करना चाहिए, क्योंकि घर की 70–80% ज़रूरतें और चीज़ें महिलाओं की पसंद और मनोरंजन के लिए खरीदी जाती हैं।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V