- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- डिप्टी सीएम का पलवार: कांग्रेस के ताबूत की आखिरी कील ठोकने वाला बयान
डिप्टी सीएम का पलवार: कांग्रेस के ताबूत की आखिरी कील ठोकने वाला बयान
Damoh, MP

मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के हालिया विवादित बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस बयान के जरिए अपने “ताबूत में अंतिम कील” ठोक दी है।
दमोह के हटा में एक निजी अस्पताल के उद्घाटन के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि लगातार चुनाव हारने के बाद कांग्रेस मानसिक विकृति का शिकार हो रही है। शुक्ल ने कहा कि पटवारी के अनुसार पार्टी राहुल गांधी के मार्गदर्शन में काम कर रही है, जिससे यह माना जा सकता है कि ऐसे बयान राहुल गांधी की सहमति से दिए जा रहे हैं।
महिलाओं का अपमान
डिप्टी सीएम ने कहा –
"तीज के पावन अवसर पर महिलाएं व्रत रख रही हैं। ऐसे में यह बयान महिलाओं का घोर अपमान है। महिलाएं समाज की बड़ी ताकत हैं। एमपी की महिलाओं को शराबी कहना पूरी तरह गलत है।"
निजी अस्पताल का उद्घाटन
कार्यक्रम के दौरान शुक्ल ने 50 बिस्तर वाले पांडे निजी अस्पताल का उद्घाटन किया। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि रात में आने वाले मरीजों से फीस नहीं ली जाएगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार बेहतर हो रही हैं और यदि निजी क्षेत्र सेवा भाव से अस्पताल चलाए तो स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा।