- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- दीपक बैज का सरकार पर हमला, कहा- कारोबारियों से कमीशन वसूला जा रहा, सड़क और दवाओं की व्यवस्था चरमराई
दीपक बैज का सरकार पर हमला, कहा- कारोबारियों से कमीशन वसूला जा रहा, सड़क और दवाओं की व्यवस्था चरमराई
Raipur,C.G
1.jpg)
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान मौजूदा सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार कारोबारियों से खुलेआम कमीशन वसूल रही है।
बैज ने कहा कि सड़क निर्माण और दवाओं की सप्लाई में भारी गड़बड़ी सामने आ रही है, जिससे जनता को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं।
सड़क और स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल
बैज ने दावा किया कि प्रदेश की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं और अस्पतालों में दवाइयों की आपूर्ति समय पर नहीं हो रही। उन्होंने कहा – “जब जनता को इलाज और सुचारू सड़क जैसी जरूरी सुविधाएं नहीं मिल रही, तब सरकार की असली प्राथमिकता क्या है?”
वरिष्ठ नेताओं का मुद्दा भी उठाया
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं राजेश मूणत, अजय चंद्राकर और अमर अग्रवाल का नाम लेते हुए भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इन नेताओं को पार्टी में दरकिनार किया जा रहा है और मार्गदर्शन मंडल में डालकर नजरअंदाज किया गया है। बैज ने सवाल किया कि क्या भाजपा इन्हें निगम-मंडल में समायोजित करेगी?
वादे खोखले साबित हो रहे
बैज ने कहा कि भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के कारण विकास के वादे खोखले साबित हो रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि सरकार से सवाल करें और विपक्ष की आवाज को मजबूत बनाएं।