- Hindi News
- बिजनेस
- निफ्टी में 45 अंक की गिरावट, IT और बैंकिंग शेयरों में दबाव
निफ्टी में 45 अंक की गिरावट, IT और बैंकिंग शेयरों में दबाव
Business news

2 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट रही। सेंसेक्स 206 अंक टूटकर 80,157 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 45 अंक गिरकर 24,579 पर बंद हुआ।
आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 शेयर गिरावट और 15 में तेजी रही। खासकर IT, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। वहीं, एनर्जी और FMCG शेयरों में हल्की तेजी रही।
ग्लोबल बाजार में मिलाजुला रुख
-
जापान का निक्केई 0.29% चढ़कर 42,310 पर बंद हुआ।
-
कोरिया का कोस्पी 0.94% बढ़कर 3,172 पर बंद हुआ।
-
हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.47% गिरकर 25,496 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.45% गिरकर 3,858 पर बंद हुआ।
-
अमेरिका में 29 अगस्त को डाउ जोन्स 0.20% गिरकर 45,545, नैस्डेक कंपोजिट 1.15% और S&P 500 0.64% गिरावट के साथ बंद हुए।
निवेशकों की गतिविधियां
1 सितंबर को घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹4,344.93 करोड़ के शेयर खरीदे, जबकि विदेशी निवेशकों (FIIs) ने ₹1,429.71 करोड़ के शेयर बेचे।
अगस्त में विदेशी निवेशकों ने कुल ₹46,902.92 करोड़ के शेयर बेचे, वहीं घरेलू निवेशकों ने ₹94,828.55 करोड़ की नेट खरीदारी की।
सोमवार की तेजी के बाद गिरावट
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, सोमवार, 1 सितंबर को सेंसेक्स 555 अंक चढ़कर 80,364 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 198 अंक की तेजी रही।
-
सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी, 7 में गिरावट रही।
-
महिंद्रा, टाटा मोटर्स समेत 16 शेयरों में 1.15% से 3.50% तक की तेजी।
-
सनफार्मा में करीब 2% की गिरावट।
-
निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 में तेजी और 8 में गिरावट।
सेक्टरल प्रदर्शन:
-
ऑटो इंडेक्स: 2.80% बढ़ा
-
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स: 2.08% बढ़त
-
फाइनेंशियल सर्विसेज: 1.81% बढ़त
-
मेटल: 1.64% बढ़त
-
IT इंडेक्स: 1.59% की तेजी
-
मीडिया और फार्मा सेक्टर में गिरावट रही।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V