- Hindi News
- धर्म
- इस बार 9 की जगह 10 दिन के होंगे नवरात्र, जानें वजह और महत्व
इस बार 9 की जगह 10 दिन के होंगे नवरात्र, जानें वजह और महत्व
Dhram Desk

इस साल शारदीय नवरात्रि भक्तों के लिए खास होने वाले हैं। जहां हर साल यह पर्व 9 दिनों तक चलता है, वहीं 2025 में यह पूरे 10 दिन तक मनाया जाएगा।
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, इस बार तृतीया तिथि दो दिन रहेगी (24 और 25 सितंबर), जिसकी वजह से नवरात्र का एक दिन और बढ़ जाएगा।
कब से कब तक रहेंगे नवरात्र?
-
शुरुआत: 22 सितंबर 2025
-
समापन: 2 अक्टूबर 2025 (विजयादशमी व दुर्गा विसर्जन)
इस तरह कुल 10 दिनों तक मां दुर्गा की भक्ति का ये पर्व चलेगा।
महानवमी और कन्या पूजन
इस बार 1 अक्टूबर 2025 को महानवमी मनाई जाएगी। इस दिन भक्त मां सिद्धिदात्री की पूजा करेंगे। कन्या पूजन, भंडारा और हवन जैसे अनुष्ठान भी इसी दिन होंगे।
शुभ संकेत है तिथि का बढ़ना
धार्मिक मान्यता के अनुसार, तिथि का बढ़ना शुभ और तिथि का घटना अशुभ माना जाता है। इसलिए इस बार का नवरात्र न सिर्फ लंबा होगा, बल्कि इसे देश और समाज के लिए मंगलकारी भी माना जा रहा है।
माता रानी की सवारी
इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रही हैं। हाथी समृद्धि, ज्ञान और शांति का प्रतीक है। ज्योतिषियों के अनुसार, इसका अर्थ है कि इस नवरात्र से सुख-समृद्धि और सकारात्मकता का संचार होगा।
10 दिनों के नवरात्र का महत्व
-
भक्तों को मां दुर्गा की आराधना का अतिरिक्त समय मिलेगा।
-
नौ रूपों के साथ दसवें दिन भी विशेष पूजा का अवसर रहेगा।
-
यह संयोग भक्ति और आध्यात्मिकता को और गहराई से अनुभव करने का मौका देगा।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V