- Hindi News
- बिजनेस
- गुजरात में खुल रहा देश का पहला बिना बैरियर वाला टोल, MLFF सिस्टम से होगा फास्टैग आधारित ई-टोल कलेक्श...
गुजरात में खुल रहा देश का पहला बिना बैरियर वाला टोल, MLFF सिस्टम से होगा फास्टैग आधारित ई-टोल कलेक्शन
Business News

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के तहत गुजरात के चोर्यासी टोल प्लाजा पर देश का पहला मल्टी-लेन फ्री फ्लो (MLFF) टोलिंग सिस्टम लागू होने जा रहा है। यह सिस्टम टोल प्लाजा पर गाड़ियों को रोकने की जरूरत के बिना फास्टैग और वाहन पंजीकरण संख्या (VRN) के जरिए इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन करेगा।
MLFF सिस्टम के लागू होने से टोलिंग प्रक्रिया कुशल, पारदर्शी और यूजर-फ्रेंडली होगी। इससे टोल प्लाजा पर भीड़भाड़ कम होगी, यात्रा का समय घटेगा, ईंधन की बचत होगी और उत्सर्जन में कमी आएगी।
NHAI के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव के अनुसार, यह देश में टोलिंग के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। चालू वित्त वर्ष में लगभग 25 नेशनल हाईवे टोल प्लाजा पर MLFF सिस्टम लागू करने की योजना है, जिसमें हरियाणा का घरौंदा टोल प्लाजा भी शामिल है।
MLFF सिस्टम RFID रीडर्स और ANPR कैमरों की मदद से वाहन को रुकने की आवश्यकता के बिना टोल कलेक्शन सक्षम करता है। इससे टोल रेवेन्यू में सुधार होगा और नेशनल हाईवे नेटवर्क को और स्मार्ट, तेज और कुशल बनाया जा सकेगा।