- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- गणेश विसर्जन और ईद मिलाद-उन-नबी पर डीजे-पटाखों पर रोक
गणेश विसर्जन और ईद मिलाद-उन-नबी पर डीजे-पटाखों पर रोक
Raipur, CG

रायपुर में इस बार गणेश विसर्जन और ईद मिलाद-उन-नबी पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। जिला प्रशासन ने शांति समिति की बैठक में फैसला लिया कि जुलूसों में डीजे और पटाखों का इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
साथ ही, सभी चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल और सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में एडीएम उमाशंकर बंदे और एएसपी लखन पटले ने समाज के प्रतिनिधियों से संवाद किया। अधिकारियों ने कहा कि लोग उत्सव और परंपरा का पालन करें, लेकिन भाईचारा और शांति बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण है।
जुलूस में समय का सख्ती से पालन
एएसपी लखन पटले ने बताया कि इस बार जुलूस के दौरान तय समय का पालन कराया जाएगा। ट्रैफिक व्यवस्था के लिए नए रूट बनाए गए हैं ताकि किसी को असुविधा न हो।
हुड़दंगियों पर कार्रवाई तय
पुलिस ने साफ कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि माहौल बिगाड़ने या शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी थाना प्रभारियों को मोहल्लों और कॉलोनियों में स्थानीय नागरिकों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए गए हैं।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
हर भीड़-भाड़ वाले इलाके में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। साथ ही, सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी होगी। अधिकारियों का कहना है कि इससे हर स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सकेगा।
सौहार्दपूर्ण माहौल पर जोर
अधिकारियों ने अपील की कि दोनों पर्व – गणेश विसर्जन और ईद-ए-मिलाद – सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाए जाएं। त्योहारों की खुशी तभी बढ़ेगी जब समाज में शांति और आपसी समझ बनी रहे।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V