- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- पटना : पीएम मोदी बोले – कांग्रेस-RJD ने दी मेरी मां को गालियां, ये हर मां का अपमान
पटना : पीएम मोदी बोले – कांग्रेस-RJD ने दी मेरी मां को गालियां, ये हर मां का अपमान
Jagran Desk

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार राज्य जीविका निधि शाखा सहकारी संघ लिमिटेड का वर्चुअल शुभारंभ किया।
इस मौके पर उन्होंने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि हाल ही में बिहार में कांग्रेस और आरजेडी के मंच से उनकी दिवंगत मां को गालियां दी गईं।
पीएम मोदी ने कहा – “ये गालियां सिर्फ मेरी मां को नहीं दी गईं, बल्कि देश की हर मां, बहन और बेटी का अपमान है। मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, उनका शरीर भी अब इस दुनिया में नहीं है। फिर भी कांग्रेस और आरजेडी ने मंच से गंदी बातें कही। यह पीड़ा मैं अकेले महसूस नहीं कर रहा, हर बिहारवासी इस अपमान को महसूस कर रहा है।”
उन्होंने कहा कि बिहार की संस्कृति में मां को देवताओं से भी ऊपर माना जाता है। “नामदार लोग इस दर्द को नहीं समझ सकते। ये लोग सत्ता को अपनी विरासत समझते हैं और एक गरीब मां के बेटे को प्रधानमंत्री बना देख नहीं पा रहे।”
मोदी ने बिहार की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि जहां भी कांग्रेस और आरजेडी के नेता जाएं, वहां लोगों को विरोध करना चाहिए और उनसे जवाब मांगना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि छठ महापर्व मातृशक्ति का सम्मान करने वाला त्योहार है और इस मौके पर हर बेटा अपनी मां के अपमान के खिलाफ खड़ा होना चाहिए।
नीतीश कुमार का बयान
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार ने हमेशा काम किया है। “2005 से हमने महिलाओं के लिए कई योजनाएं शुरू कीं। पुलिस भर्ती में 35% आरक्षण दिया और 2006 में विश्व बैंक से लोन लेकर ‘जीविका’ कार्यक्रम शुरू किया। आज उसी जीविका के तहत 105 करोड़ की राशि जीविका दीदी के खातों में भेजी जा रही है।”
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V