- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- उज्जैन में SBI से 2 करोड़ के जेवर और 8 लाख कैश की चोरी; बदमाश सीसीटीवी में कैद
उज्जैन में SBI से 2 करोड़ के जेवर और 8 लाख कैश की चोरी; बदमाश सीसीटीवी में कैद
Ujjain, MP

महानंदा नगर की एसबीआई शाखा से 2 करोड़ रुपए के जेवरात और 8 लाख कैश चोरी हो गए। चोरी का यह मामला बैंक की सुरक्षा में बड़ी चूक को उजागर करता है।
चोरी के दौरान बैंक का लॉकर नहीं तोड़ा गया, जिससे पुलिस को संदेह है कि वारदात में बैंक का कोई अंदरूनी व्यक्ति शामिल हो सकता है।
कैसे हुई चोरी
एसबीआई बैंक के मेन गेट और लॉकर के ताले सुबह खुला पाए गए। बैंक के सफाईकर्मी और मैनेजर जब सुबह पहुंचे, तब मामले का खुलासा हुआ। सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया, जिनके हाथों में बैग था। फुटेज में दिखा कि दोनों बैंक से बाहर निकलकर बाउंड्री वॉल से छलांग लगाकर भाग गए।
बैंक की सुरक्षा में चूक
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि बैंक में गार्ड मौजूद रहता है, लेकिन चोरी की रात कोई सुरक्षा कर्मी ड्यूटी पर नहीं था। इसके अलावा, एंटी थेफ्ट कैमरे और अलार्म सिस्टम काम नहीं कर रहे थे। बैंक के अधिकारी सुरक्षा को लेकर सतर्क नहीं दिखे, जबकि पिछले महीने इसी शाखा में रात में आग लगने की घटना भी हुई थी।
चोरी गए सामान की जानकारी
चोरी हुआ सोना उन ग्राहकों का था जिन्होंने गोल्ड लोन के तहत बैंक में रखा था। पुलिस ने बैंक कर्मचारियों और सफाई कर्मी से पूछताछ शुरू कर दी है। आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि संदिग्धों की पहचान की जा सके।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V