- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल में खून से लथपथ युवती का शव, शादी से पहले मौत का सन्नाटा
भोपाल में खून से लथपथ युवती का शव, शादी से पहले मौत का सन्नाटा
Bhopal, MP

राजधानी के टीटी नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 19 वर्षीय युवती रोशनी अपने ही घर में खून से सनी हालत में मृत पाई गई।
उसके गले पर धारदार हथियार से हमला किए जाने की आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने सुबह करीब 7:30 बजे पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
टीटी नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि घटनास्थल से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है। प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट नहीं है कि वारदात के समय घर में कोई बाहरी व्यक्ति मौजूद था या नहीं। पुलिस ने शव को हमीदिया अस्पताल भिजवाया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जांच में फॉरेंसिक टीम भी जुटी हुई है।
खुशियों के बीच मौत का सन्नाटा
रोशनी की जून माह में सगाई हुई थी और अक्टूबर में उसकी शादी तय थी। घर में उत्सव का माहौल था और परिवार शादी की तैयारियों में व्यस्त था। परिजनों के मुताबिक, घटना से एक दिन पहले ही रोशनी ने अपने रिश्तेदारों को शादी के लिए खरीदे कपड़े दिखाए थे। खुशियों से भरे घर में आई यह खबर पूरे परिवार के लिए सदमे से कम नहीं है।
रोशनी के पिता कपड़ों की फैरी लगाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। बेटी की शादी को लेकर पूरा घर उत्साहित था, लेकिन अब मातम पसरा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने हर एंगल से जांच शुरू कर दी है और मौत के पीछे के कारणों की तलाश जारी है।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V