- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- मराठा आंदोलन का पांचवां दिन: हाई कोर्ट ने दोपहर 3 बजे तक आजाद मैदान खाली करने का आदेश
मराठा आंदोलन का पांचवां दिन: हाई कोर्ट ने दोपहर 3 बजे तक आजाद मैदान खाली करने का आदेश
Jagran Desk

मुंबई के आज़ाद मैदान में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मनोज जरांगे पाटिल का आमरण अनशन मंगलवार को पांचवें दिन में पहुंच गया।
बॉम्बे हाई कोर्ट ने सरकार से कहा है कि दोपहर 3 बजे तक मैदान खाली कराया जाए क्योंकि आंदोलनकारियों के पास धरना देने की अनुमति नहीं है।
जरांगे पाटिल का कहना है कि वे सरकार से बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन जब तक उनकी मांगों पर ठोस फैसला नहीं लिया जाता, वे आंदोलन खत्म नहीं करेंगे। मंगलवार सुबह उन्होंने पानी पी लिया, हालांकि कमजोरी साफ दिखाई दे रही है।
जरांगे ने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा— "आम जनता को कोई परेशानी न हो। रेलवे प्रशासन हमारी मदद कर रहा है, आप लोग स्टेशनों पर आराम करें लेकिन हंगामा न करें।"
सरकार पर आरोप और हाई कोर्ट से उम्मीद
जरांगे ने कहा कि उन्हें हाई कोर्ट से न्याय की उम्मीद है। उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर अदालत को गलत जानकारी देने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि इसका राजनीतिक खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
उनकी मुख्य मांग है कि मराठा समाज को कुनबी जाति का प्रमाणपत्र दिया जाए ताकि उन्हें सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण मिल सके। इसके अलावा, उन्होंने सरकार से कहा कि ओबीसी कोटे में शामिल ‘ऋषि-सोयारे’ अधिसूचना तुरंत लागू की जाए।
आंदोलनकारियों की व्यवस्था और ट्रैफिक पर असर
आंदोलनकारियों की ओर से भोजन की पूरी व्यवस्था की गई है। बताया गया कि रोजाना 50 से ज्यादा ट्रक भोजन लेकर आते हैं और हजारों लोगों को भाकरी-ठेचा बांटा जाता है। आंदोलनकारी खुद सफाई का भी ध्यान रख रहे हैं।
मुंबई पुलिस ने रातभर सड़कों से वाहनों को हटवाया, जिसके बाद सीएसटी और चर्चगेट इलाके में ट्रैफिक धीरे-धीरे सामान्य हो गया। हालांकि, आजाद मैदान के पास अब भी भारी जाम की स्थिति बनी हुई है।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V