- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- खंडवा में पारदी गैंग ने छत्तीसगढ़ के कॉन्स्टेबल से लूट की घटना; 17 लाख रुपए जब्त
खंडवा में पारदी गैंग ने छत्तीसगढ़ के कॉन्स्टेबल से लूट की घटना; 17 लाख रुपए जब्त
khandwa, MP

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में छत्तीसगढ़ पुलिस के एक कॉन्स्टेबल मयंक खूटे के साथ सांठगांठ करके लूट की वारदात हुई।
पारदी गैंग ने कॉन्स्टेबल, उसके भाई और एक अन्य साथी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और 17.5 लाख रुपए से भरा बैग अपने कब्जे में ले लिया। बैग में नकद, एटीएम कार्ड और अन्य सामान शामिल था।
सोने की खरीदारी के बहाने हुई लूट
पारदी गैंग ने कॉन्स्टेबल को सोने की खरीदारी का झांसा दिया। रायपुर में पदस्थ कॉन्स्टेबल मयंक खूटे की पहचान गैंग के सदस्यों से हुई थी। गैंग ने दावा किया कि उनके घर की खुदाई में सोना निकला है और एक किलो सोना सस्ते दाम में खरीद सकते हैं, इसके लिए खंडवा बुलाया।
शनिवार रात कॉन्स्टेबल और उनके साथियों ने हरसूद क्षेत्र में गैंग के चार सदस्यों से मिलने का समय तय किया। जैसे ही कॉन्स्टेबल ने 17 लाख रुपए का बैग दिखाया, दो लुटेरों ने लाठियों से हमला कर बैग लूट लिया और फरार हो गए।
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
खंडवा पुलिस ने मंगलवार सुबह दो आरोपियों को हिरासत में लेकर लूट का माल बरामद कर लिया। गिरफ्तार आरोपी हैं:
-
युवराज उर्फ सेवकराम, पिता रामराणा, ग्राम भीलखेड़ी, पिपलोद
-
शबनम, पिता सापीलाल, ग्राम बेडियाव
पुलिस के मुताबिक, बैग में नकद रुपए, मोबाइल और एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए।
कैसे हुआ फर्जी सोने का जाल
कॉन्स्टेबल के मुताबिक, झारखंड यात्रा के दौरान उसके भाई की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी ने गैंग के सरगना युवराज से संपर्क कराया। युवराज ने दावा किया कि उसके पास सोने के सिक्के और एक किलो सोना है। पहले उन्होंने एक छोटा टुकड़ा दिया, जिसे जाँच में 24 कैरेट का पाया गया। भरोसा बढ़ाने के बाद कॉन्स्टेबल और उसका साथी बाकी सोना खरीदने खंडवा आए, जहां उन्हें घेरकर लूट लिया गया।
पुलिस की जांच और कार्रवाई
खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि लूट में चार आरोपी शामिल थे, फिलहाल दो फरार हैं। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और बाकी आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V