- Hindi News
- बिजनेस
- अगस्त 2025 में GST कलेक्शन: सरकार का खजाना भरा, साल-दर-साल 6.5% बढ़त
अगस्त 2025 में GST कलेक्शन: सरकार का खजाना भरा, साल-दर-साल 6.5% बढ़त
Business News

अगस्त 2025 में सरकार का GST संग्रह 1.86 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल अगस्त के मुकाबले 6.5% अधिक है। पिछले साल अगस्त में GST संग्रह 1.75 लाख करोड़ रुपये था। हालांकि, जुलाई 2025 में संग्रह 1.96 लाख करोड़ रुपये था, इसलिए अगस्त में थोड़ी गिरावट देखी गई।
विशेषज्ञों के अनुसार जुलाई में त्योहारों और आर्थिक गतिविधियों की वजह से कलेक्शन अधिक हुआ था, जबकि अगस्त में यह सामान्य स्तर पर लौट आया। इसके बावजूद, साल-दर-साल आंकड़े बेहतर दिख रहे हैं।
इस साल अप्रैल में GST संग्रह अपने इतिहास के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा था, 2.37 लाख करोड़ रुपये के साथ। अगस्त 2025 में कुल घरेलू राजस्व भी बढ़कर 1.36 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 6.6% अधिक है। इम्पोर्ट टैक्स में हल्की गिरावट रही और यह 49,354 करोड़ रुपये रहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर GST सुधारों का ऐलान किया था। उनका कहना था कि GST 2.0 दिवाली तक जनता के सामने लाया जाएगा, जिससे आम आदमी और छोटे व्यवसायियों को राहत मिलेगी। कई विपक्षी राज्यों ने भी GST सुधारों का समर्थन किया है और कर दरों को युक्तिसंगत बनाने की मांग की है।