- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- बैतूल में सोयाबीन-मक्का की फसल बर्बाद, किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मांगा मुआवजा
बैतूल में सोयाबीन-मक्का की फसल बर्बाद, किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मांगा मुआवजा
Betul, MP

बैतूल जिले के खेडीसॉवलीगढ़, अखतवाड़ा और कनारा इलाके के किसानों की खरीफ फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है।
मंगलवार को सैकड़ों किसान अपनी खराब फसल के सैंपल लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और भारतीय किसान संघ के बैनर तले प्रदर्शन किया।
किसानों का कहना है कि उनकी सोयाबीन और मक्का की फसलें पीला मोजेक रोग, लगातार बारिश और इल्लियों के हमले से पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। किसानों का आरोप है कि बीमा कंपनियां प्रीमियम वसूल लेती हैं, लेकिन नुकसान की स्थिति में सही मुआवजा नहीं देतीं।
प्रभावित किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए तुरंत सर्वे कराने, बीमा राशि दिलाने और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने यह भी शिकायत की कि टोल फ्री नंबर पर कॉल करने पर बीमा नंबर मांगा जाता है, जबकि ऋणी किसानों का प्रीमियम पहले ही सोसायटी के जरिए काट लिया जाता है।
किसानों का कहना है कि खरीफ फसल नष्ट होने से अब रबी फसल बोने की लागत जुटाना भी मुश्किल हो रहा है। रोजमर्रा के खर्च और परिवार की जरूरतों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि समय पर मदद नहीं मिली तो उनकी आर्थिक स्थिति और खराब हो जाएगी।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V