- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- तिरंगा यात्रा में शामिल हुए सीएम विष्णु देव साय, बोले- मोदी जी और सैनिकों की वीरता को कोटि-कोटि नमन
तिरंगा यात्रा में शामिल हुए सीएम विष्णु देव साय, बोले- मोदी जी और सैनिकों की वीरता को कोटि-कोटि नमन
Raipur, CG

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज जशपुर जिले के चराईडाँड़ में आयोजित भव्य “तिरंगा यात्रा” में भाग लेकर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत माहौल को जीवंत कर दिया। ढोल-मांदर की थाप पर देशभक्ति के नारों और गानों के बीच हजारों लोगों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री ने जनसमूह के साथ कदम से कदम मिलाकर तिरंगे का गौरव बढ़ाया।
इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सशस्त्र बलों को नमन करते हुए कहा, “हमारे सैनिकों ने जो अदम्य साहस दिखाया है, वह देश के हर नागरिक के लिए गर्व का विषय है। हम प्रधानमंत्री मोदी और वीर जवानों को सलाम करते हैं, जिन्होंने देश की अस्मिता की रक्षा के लिए जान की बाजी लगाई।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान द्वारा भारतीय महिलाओं के सिंदूर जैसे पवित्र प्रतीक का अपमान किया गया, जिसका माकूल जवाब भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत दिया। इस जवाब ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब किसी भी प्रकार की कायराना हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हमारे सैनिक धर्म, जाति या क्षेत्र की सीमाओं से ऊपर उठकर राष्ट्र की सेवा में समर्पित हैं। यही एकजुटता भारत की असली ताकत है। उन्होंने घोषणा की कि आने वाले दिनों में राज्य भर में नगरीय और पंचायत स्तर पर भी ‘तिरंगा यात्रा’ का आयोजन किया जाएगा, ताकि जन-जन तक देशभक्ति की भावना पहुंच सके।
इस यात्रा ने न केवल राष्ट्र के प्रति सम्मान और एकजुटता को बल दिया, बल्कि यह भी दिखाया कि छत्तीसगढ़ के नागरिक देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए एक स्वर में खड़े हैं। मुख्यमंत्री का यह संदेश साफ था—"भारत अब पहले से अधिक मजबूत, सजग और एकजुट है।"