- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- बड़वाह में सीआईएसएफ के 234 जवानों का दीक्षांत समारोह: 17 सप्ताह के कठोर प्रशिक्षण के बाद ली देशसेवा
बड़वाह में सीआईएसएफ के 234 जवानों का दीक्षांत समारोह: 17 सप्ताह के कठोर प्रशिक्षण के बाद ली देशसेवा की शपथ
Barwani, MP

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र बड़वाह में शनिवार को पांचवें बैच के 234 जवानों का भव्य दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में प्रशिक्षित आरक्षक, जीडी एवं एक्स सर्विसमेन ने 17 सप्ताह के गहन प्रशिक्षण के बाद देशसेवा की शपथ ग्रहण की।
प्राचार्य श्री जैकब किस्पोट्टा मुख्य अतिथि रहे, जबकि वरिष्ठ समादेष्टा श्रीकृष्णा सारस्वत ने प्रशिक्षणार्थियों को शपथ दिलाई और प्रशिक्षण कोर्स की विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान जवानों को विभिन्न परिस्थितियों में संयम बनाए रखने और कर्तव्यनिष्ठा से अपने दायित्व निभाने का कठोर प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों और परेड कमांडर को सम्मानित किया गया। उप महानिरीक्षक श्री किस्पोट्टा ने सभी जवानों को संविधान के प्रति निष्ठावान रहने, ईमानदारी और लगन से राष्ट्र सेवा करने का संदेश दिया। समारोह के अंत में जवानों ने साहसिक और रोमांचक परेड का प्रदर्शन कर उपस्थित सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में एसडीएम सत्यनारायण दर्रे, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राकेश गुप्ता, सीएमओ कुलदीप किन्शुक, थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर, ज्योतिर्गमय मूक बधिर संस्थान की प्रिंसिपल प्रेमलता तिवारी तथा स्थानीय समाजसेवी उपस्थित थे।