- Hindi News
- बिजनेस
- भारत में इस साल खुलने जा रहा है OpenAI का पहला ऑफिस, दिल्ली में होगी शुरुआत
भारत में इस साल खुलने जा रहा है OpenAI का पहला ऑफिस, दिल्ली में होगी शुरुआत
Business News

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दिग्गज कंपनी OpenAI (चैटजीपीटी की पेरेंट कंपनी) ने घोषणा की है कि वह साल 2025 के अंत तक भारत में अपना पहला ऑफिस खोलेगी। यह ऑफिस राजधानी दिल्ली में होगा।
कंपनी का कहना है कि भारत उसके लिए एक बेहद महत्वपूर्ण बाजार है और यहां यूजर बेस तेजी से बढ़ रहा है।
भारत दूसरा सबसे बड़ा मार्केट
यूजर नंबर्स के हिसाब से अमेरिका के बाद भारत OpenAI का दूसरा सबसे बड़ा और सबसे तेज़ी से बढ़ता हुआ बाजार है। पिछले एक साल में भारत में चैटजीपीटी के साप्ताहिक सक्रिय यूजर्स की संख्या चार गुना से ज्यादा बढ़ी है। इसके साथ ही भारत, OpenAI डेवलपर के टॉप-5 ग्लोबल मार्केट्स में भी शामिल हो चुका है।
लोकल टीम की हायरिंग शुरू
OpenAI ने भारत में खुद को एक लीगल एंटिटी के रूप में रजिस्टर कर लिया है और दिल्ली ऑफिस के लिए लोकल टीम की भर्ती शुरू कर दी है। यह टीम स्थानीय पार्टनर्स, सरकार, बिजनेस, डेवलपर्स और शैक्षणिक संस्थानों के साथ काम करेगी, ताकि एआई के इस्तेमाल को और व्यापक बनाया जा सके।
सैम ऑल्टमैन का बयान
OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा –
"भारत में एआई के लिए उत्साह और अवसर अविश्वसनीय हैं। यहां ग्लोबल एआई लीडर बनने के सभी जरूरी तत्व मौजूद हैं – टेक टैलेंट, वर्ल्ड क्लास डेवलपर इकोसिस्टम और सरकार का मजबूत सपोर्ट।"
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्या कहा?
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने OpenAI के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा –
"भारत में OpenAI का पहला ऑफिस खुलना इस बात का सबूत है कि हमारा देश डिजिटल इनोवेशन और एआई एडॉप्शन में दुनिया का नेतृत्व कर रहा है।"
मंत्री ने आगे कहा कि डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, एआई टैलेंट और बड़े पैमाने पर एंटरप्राइज सॉल्यूशंस में निवेश के साथ भारत एआई-लेड ट्रांसफॉर्मेशन की अगली लहर को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है।
AI का बढ़ता इस्तेमाल
भारत में पहले से ही लोकल बिजनेस और संस्थान OpenAI के टूल्स का इस्तेमाल कृषि सेवाओं, भर्ती प्रक्रियाओं और गवर्नेंस टूल्स में कर रहे हैं। इससे यह साबित होता है कि आने वाले वर्षों में एआई भारत की ग्रोथ स्टोरी में अहम भूमिका निभाने वाला है।