- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल में बीजेपी महिला मोर्चा का हंगामा, बोरे उठाकर कांग्रेस नेता के बयान का विरोध
भोपाल में बीजेपी महिला मोर्चा का हंगामा, बोरे उठाकर कांग्रेस नेता के बयान का विरोध
Bhopal, MP
.jpg)
राजगढ़ जिले के कांग्रेस नेता यशवंत गुर्जर के विवादित बयान के खिलाफ शनिवार को बीजेपी महिला मोर्चा ने पीसीसी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।
बोरे उठाकर किया मार्च
महिला मोर्चा की कार्यकर्ता और लाड़ली बहनें बोरे और तख्तियां लेकर रेड क्रॉस अस्पताल से पीसीसी दफ्तर की ओर मार्च करने निकलीं। लेकिन पुलिस ने बीच रास्ते में ही बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने “कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद” के नारे लगाए।
महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही सुषमा चौहान ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की है। “हम देखेंगे कि कैसे कांग्रेस के नेता लाड़ली बहनों को बोरियों में भरेंगे,” उन्होंने चेतावनी दी।
विवादित बयान पर सफाई में उतरे कांग्रेस नेता
दरअसल, कुछ दिन पहले राजगढ़ के कांग्रेस नेता यशवंत गुर्जर पर आरोप लगा था कि उन्होंने कहा – “लाड़ली बहनों को बोरियों में भर देंगे”। इस बयान को लेकर सियासत गर्मा गई है।
हालांकि, सफाई देते हुए गुर्जर ने कहा, “ये मेरे शब्द नहीं थे। मंच पर एक बुजुर्ग व्यक्ति ने ऐसा कहा था। मैंने सिर्फ उनके शब्द दोहराए थे।” उन्होंने आगे कहा कि लाड़ली बहनों की वजह से ही वह जिला पंचायत सदस्य बने हैं और वे उनके खिलाफ बोल ही नहीं सकते।
योजना को लेकर भी रखी मांग
गुर्जर ने यह भी कहा कि लाड़ली बहनों को ₹3000 प्रतिमाह मिलना चाहिए और जिनका नाम योजना से कट गया है, उन्हें दोबारा जोड़ा जाना चाहिए।
.........................................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V