- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- गुना: पार्षदों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन, अविश्वास प्रस्ताव की अवधि न बढ़ाने की मांग
गुना: पार्षदों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन, अविश्वास प्रस्ताव की अवधि न बढ़ाने की मांग
Guna, MP
.jpg)
नगरपालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की अवधि बढ़ाए जाने की चर्चाओं के बीच शनिवार को कांग्रेस और भाजपा के पार्षदों ने कलेक्टर को संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा।
पार्षदों ने स्पष्ट किया कि इस अवधि को 3 वर्ष से अधिक न किया जाए।
कांग्रेस और भाजपा पार्षद एक साथ
ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष शेखर वशिष्ठ, कांग्रेस पार्षद रामवीर जाटव, भाजपा उपाध्यक्ष धरम सोनी, वार्ड 19 के पार्षद लालाराम लोधा और वार्ड 7 के पार्षद सहित अन्य शामिल थे। दोनों दलों के पार्षदों का एक साथ कलेक्टर से मिलना इस मुद्दे पर व्यापक सहमति को दर्शाता है।
शासन स्तर की चर्चा और पार्षदों की चिंता
शासन स्तर पर यह विचार चल रहा है कि अविश्वास प्रस्ताव लाने की अवधि 3 साल से बढ़ाकर 4 साल 6 माह की जा सकती है। पार्षदों का कहना है कि इससे वे लोग प्रभावित होंगे जो अध्यक्ष या उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में हैं।
ज्ञापन में प्रमुख मांगें
-
अविश्वास प्रस्ताव की अवधि 3 वर्ष ही रखी जाए।
-
बहुमत की शर्त दो-तिहाई (2/3) रहे।
-
पार्षदों का मानदेय शीघ्र बढ़ाया जाए।
-
प्रत्येक पार्षद को स्वतंत्र निधि दी जाए ताकि वार्ड विकास रुकावटों से मुक्त हो।
भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे के बाद पार्टी स्तर पर बैठक कर इस मुद्दे पर निर्णय लिया जाएगा।