- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- खरगोन में हथियार तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 पिस्टल व कट्टे बरामद
खरगोन में हथियार तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 पिस्टल व कट्टे बरामद
Khargone, MP

खरगोन पुलिस ने शनिवार को अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान के दो तस्करों और एक स्थानीय बिचौलिए को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों के पास से 9 देशी पिस्टल, 4 देशी कट्टे, 2 जिंदा कारतूस और बिना नंबर की एक बाइक बरामद की गई है।
एसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राजस्थान नागौर निवासी दीपक रमेश (24) और महिपाल चन्द्राराम (25) शामिल हैं। इनके साथ खरगोन के पिपलई गांव का बबलू दिलीप चौहान (20) बिचौलिये के रूप में हथियारों की डीलिंग कर रहा था। पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिया क्षेत्र में घेराबंदी कर तीनों को दबोचा गया।
बरामद किए गए हथियारों की अनुमानित कीमत करीब 2 लाख 88 हजार रुपए बताई जा रही है। इसमें 9 पिस्टल की कीमत लगभग 2.25 लाख, 4 कट्टों की कीमत 60 हजार और 2 कारतूस की कीमत 3 हजार रुपए आंकी गई है। वहीं, तस्करी में उपयोग की गई बाइक की कीमत करीब एक लाख रुपए बताई गई है।
पुलिस ने तलाशी के दौरान दीपक से 4 पिस्टल, 3 कट्टे और 2 कारतूस, जबकि महिपाल से 5 पिस्टल और 3 कट्टे जब्त किए। तीनों आरोपियों के खिलाफ गोगांवा थाने में आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस अब आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेकर हथियारों की खरीद-फरोख्त के नेटवर्क की जानकारी जुटाएगी।