- Hindi News
- धर्म
- मंगलवार के अचूक उपाय: हनुमान कृपा से दूर होंगे ऋण, रोग और शत्रु संकट
मंगलवार के अचूक उपाय: हनुमान कृपा से दूर होंगे ऋण, रोग और शत्रु संकट
DHARAM DESK

मंगलवार को करें ये सरल उपाय, हनुमानजी की कृपा से मिलेगा आत्मबल, साहस और सफलता
हिंदू पंचांग में मंगलवार का दिन शक्ति, साहस, पराक्रम और कर्ज मुक्ति से जुड़ा हुआ है। यह दिन विशेष रूप से हनुमान जी, मंगल ग्रह और भौम देवता को समर्पित है। जो व्यक्ति मंगलवार को उपवास, पूजन और विशेष उपाय करता है, उसे रोगों, शत्रुओं, मानसिक तनाव और ऋण जैसी समस्याओं से मुक्ति मिलती है।
आज के मंगलकारी उपाय:
-
🔥 हनुमान चालीसा का पाठ करें (7 बार):
हनुमानजी की कृपा से भय, कष्ट और बाधाएं दूर होती हैं। मंगलवार को 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ अत्यंत फलदायी माना गया है। -
🌶️ नज़र दोष के लिए लाल मिर्च उपाय:
सात साबुत लाल मिर्च को अपने ऊपर से सात बार उतारकर जलती हुई आग में डाल दें। इससे बुरी नज़र और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। -
🛕 मंदिर में सिंदूर चढ़ाएं:
हनुमान मंदिर में जाकर हनुमानजी की मूर्ति पर चमेली का तेल और सिंदूर चढ़ाएं, और "रामदूताय नमः" मंत्र का 108 बार जाप करें। -
💸 ऋण मुक्ति के लिए लौंग का उपाय:
एक पान के पत्ते पर दो लौंग और कपूर रखकर हनुमानजी को अर्पित करें और "ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः" मंत्र बोलें। -
🪔 रक्त दान या लाल वस्त्र का दान करें:
मंगलवार को रक्तदान, ताम्र पात्र या लाल वस्त्रों का दान करने से मंगल ग्रह के दोष शांत होते हैं और साहस में वृद्धि होती है। -
🧱 मंगल दोष निवारण के लिए:
मंगलवार को मसूर दाल, तांबा और गुड़ का दान करें। इससे जन्मपत्रिका के मंगल दोष में शांति आती है।
किसे करना चाहिए मंगलवार के उपाय?
-
जिन्हें बार-बार दुर्घटनाएं या ऑपरेशन की नौबत आती है
-
जो कर्ज या कानूनी विवाद में फंसे हैं
-
जिनकी कुंडली में मंगल दोष या अशुभ मंगल है
-
जिन्हें शत्रु बाधा, भय, क्रोध या आत्मबल की कमी महसूस होती है
मंगलवार के दिन कुछ विशेष और सरल उपाय करके आप अपने जीवन में चल रहे संकटों को दूर कर सकते हैं। नियमित रूप से हनुमानजी की पूजा, उपवास, दान और मंत्र जाप से व्यक्ति को मानसिक शक्ति, आत्मविश्वास और स्थिरता की प्राप्ति होती है। मंगल ग्रह के दोषों को शांत करके जीवन में ऊर्जा और सफलता का संचार किया जा सकता है।