IPL 2025 पर आज होगा बड़ा फैसला, बीसीसीआई तय करेगी टूर्नामेंट दोबारा कब से होगा शुरू

Sports

भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम लागू होने के बाद अब आईपीएल 2025 की बहाली को लेकर चर्चा तेज हो गई है। बीसीसीआई ने रविवार 11 मई को एक अहम बैठक बुलाई है जिसमें टूर्नामेंट की दोबारा शुरुआत को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

7 मई के बाद बिगड़े हालात, BCCI ने रोक दिया था टूर्नामेंट
22 मार्च से शुरू हुए आईपीएल 2025 सीजन में सब कुछ सामान्य रूप से चल रहा था। लेकिन 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव इतना बढ़ा कि बीसीसीआई को 9 मई को टूर्नामेंट अस्थायी रूप से स्थगित करना पड़ा। 10 मई को शाम 5 बजे से संघर्षविराम लागू हुआ और इसके बाद एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें टूर्नामेंट की बहाली पर टिक गई हैं।

राजीव शुक्ला का बयान
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में बताया, “युद्ध की स्थिति फिलहाल थम गई है। ऐसे में अब बोर्ड और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल इस पर विचार करेंगे कि टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबले कब और कहां आयोजित किए जा सकते हैं। रविवार को इस पर निर्णय लिया जाएगा।”

इन शहरों में हो सकते हैं बचे हुए 17 मैच
बीसीसीआई ने पहले ही ऐलान किया था कि टूर्नामेंट को एक हफ्ते के लिए रोका गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बचे हुए 17 मैच बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद जैसे सुरक्षित शहरों में आयोजित किए जा सकते हैं। साथ ही ऐसी चर्चा भी है कि 14 या 15 मई से टूर्नामेंट दोबारा शुरू हो सकता है।

सीजफायर के बाद भी नहीं थमा तनाव
हालांकि, सीजफायर की घोषणा के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने फिर से उसका उल्लंघन किया, जिससे स्थिति पूरी तरह से सामान्य नहीं कही जा सकती। ऐसे में बीसीसीआई के सामने चुनौती यह है कि क्या सुरक्षा स्थिति को देखते हुए टूर्नामेंट दोबारा शुरू किया जाए या कुछ और समय के लिए स्थगित रखा जाए।

खबरें और भी हैं

टाप न्यूज

वक़्त के आईने में अमिट मित्रता: लॉ कॉलेज से लेकर जीवन की संध्या तक की भावुक कहानी

कुछ रिश्ते समय की धूल से कभी धुंधले नहीं होते, बल्कि वर्षों बीत जाने के बाद भी वे उसी चमक...
स्पेशल खबरें 
वक़्त के आईने में अमिट मित्रता: लॉ कॉलेज से लेकर जीवन की संध्या तक की भावुक कहानी

16 मई से फिर शुरू हो सकता है आईपीएल, 4 स्टेडियमों पर खेले जाएंगे बचे हुए 16 मैच

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते स्थगित किए गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के बचे हुए मैच अब...
स्पोर्ट्स 
16 मई से फिर शुरू हो सकता है आईपीएल, 4 स्टेडियमों पर खेले जाएंगे बचे हुए 16 मैच

मदर्स डे पर भावुक हुए सनी देओल और सलमान खान, सोशल मीडिया पर लुटाया मांओं पर प्यार

मदर्स डे के खास मौके पर बॉलीवुड सितारों ने अपनी मांओं को याद करते हुए सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट...
बालीवुड 
मदर्स डे पर भावुक हुए सनी देओल और सलमान खान, सोशल मीडिया पर लुटाया मांओं पर प्यार

छत्तीसगढ़ में हर जिले में बनेगी STF, बांग्लादेशी घुसपैठियों पर सरकार का बड़ा एक्शन प्लान

छत्तीसगढ़ सरकार अब राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने जा रही है।...
छत्तीसगढ़ 
छत्तीसगढ़ में हर जिले में बनेगी STF, बांग्लादेशी घुसपैठियों पर सरकार का बड़ा एक्शन प्लान
Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software