- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- इंग्लैंड में ध्रुव जुरेल की फॉर्म का धमाका, लगातार तीसरा अर्धशतक जड़कर टेस्ट टीम में मजबूत दावेदारी
इंग्लैंड में ध्रुव जुरेल की फॉर्म का धमाका, लगातार तीसरा अर्धशतक जड़कर टेस्ट टीम में मजबूत दावेदारी पेश की
Sports

टीम इंडिया-ए के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है। आईपीएल 2025 में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद अब वे इंग्लैंड की धरती पर भी अपने बल्ले से कहर ढा रहे हैं। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 52 रनों की सधी हुई पारी खेली। यह उनका लगातार तीसरा अर्धशतक है, जिससे उन्होंने इंग्लैंड में फिफ्टियों की 'हैट्रिक' पूरी कर ली है।
पहले अनऑफिशियल टेस्ट की दोनों पारियों में भी जुरेल का बल्ला जमकर बोला। पहली पारी में उन्होंने 94 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में नाबाद 53 रन की पारी खेली थी। दूसरे मैच में केएल राहुल के साथ उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
ध्रुव जुरेल को आगामी इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में बतौर दूसरा विकेटकीपर चुना गया है। इंग्लिश कंडिशन में उनकी सहजता और निरंतरता को देखते हुए चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट का भरोसा उन पर और गहराता दिख रहा है। अगर उन्हें टेस्ट प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है, तो वह खुद को साबित करने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं।
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 13 पारियों में 333 रन बनाए थे। अब वह उसी फॉर्म को इंग्लैंड में भी बरकरार रखे हुए हैं और राष्ट्रीय टीम के लिए एक बेहतरीन विकल्प के रूप में उभर रहे हैं।