- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- महुआ शराब पर प्रशासन का शिकंजा: दुर्ग में 250 लीटर शराब और 20 क्विंटल लहान नष्ट, अवैध भट्ठियां ध्वस्...
महुआ शराब पर प्रशासन का शिकंजा: दुर्ग में 250 लीटर शराब और 20 क्विंटल लहान नष्ट, अवैध भट्ठियां ध्वस्त
Durg, cg
.jpg)
अवैध महुआ शराब के खिलाफ जिले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब माफियाओं की कमर तोड़ दी है। 'सुशासन तिहार' के तहत मिले जनशिकायतों को संज्ञान में लेते हुए पाटन क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान 250 लीटर महुआ शराब और 20 क्विंटल लहान जब्त कर नष्ट किया गया, वहीं 15 अवैध शराब भट्ठियों को भी मौके पर ध्वस्त कर दिया गया।
सबसे अहम कार्रवाई रानीतराई थाना क्षेत्र के घोरारी गांव में की गई, जहां आबकारी निरीक्षक अरविंद साहू के नेतृत्व में टीम ने लंबे समय से संचालित अवैध शराब निर्माण केंद्र को उजाड़ा।
कार्रवाई के दौरान आरोपी पहले ही मौके से फरार हो गए, लेकिन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
गाड़ाडीह में आरोपी गिरफ्तार, 53 पाव मसाला शराब जब्त
इसी अभियान के तहत ग्राम गाड़ाडीह में मिली शिकायत पर भी कार्रवाई की गई। नैनदास नामक आरोपी के कब्जे से 53 पाव मसाला मदिरा बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
लगातार मिल रही थी शिकायतें
पिछले कई महीनों से पाटन क्षेत्र में अवैध महुआ शराब के निर्माण और बिक्री की शिकायतें सामने आ रही थीं। स्थानीय लोगों ने 'सुशासन तिहार' के दौरान इन मामलों को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की।
प्रशासन की सख्ती से माफियाओं में हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। आबकारी विभाग ने साफ संकेत दिया है कि अब जिले में अवैध शराब के किसी भी कारोबार को बख्शा नहीं जाएगा। विभाग की टीमें आगे भी ऐसी कार्रवाई करती रहेंगी।