- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मिले CM मोहन यादव, भेंट की बुद्ध प्रतिमा; बोले – यह मुलाकात ऊर्जा औ...
दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मिले CM मोहन यादव, भेंट की बुद्ध प्रतिमा; बोले – यह मुलाकात ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत
Bhopal, MP
1.jpg)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को दिल्ली प्रवास के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को भगवान गौतम बुद्ध की एक आकर्षक प्रतिमा भेंट की। सीएम ने इस मुलाकात की तस्वीर अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर साझा करते हुए इसे "असीम ऊर्जा और जनसेवा के संकल्प की दृढ़ता" का क्षण बताया।
"विकसित भारत, विकसित मध्यप्रदेश" के संकल्प को मिला मार्गदर्शन
सीएम मोहन यादव ने प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात को भावनात्मक शब्दों में साझा करते हुए लिखा,
"आज नई दिल्ली में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से आत्मीय भेंट हुई। दो दिवसीय दिल्ली प्रवास के दौरान आपके मार्गदर्शन, विचार और दूरदर्शिता से 'विकसित भारत, विकसित मध्यप्रदेश' के संकल्प को सुदृढ़ता मिली है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी से मुलाकात मेरे लिए सदैव असीम ऊर्जा का स्रोत एवं जनसेवा के ध्येय की सिद्धि के लिए दृढ़ता प्रदान करती है।"
नीति आयोग की बैठक में हुए थे शामिल
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में भी हिस्सा लिया था। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इसमें देश के 24 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों ने भाग लिया।
“देश की अग्रणी कतार में लाना है मध्यप्रदेश को”
बैठक के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत–आत्मनिर्भर भारत” के संकल्प से प्रेरणा लेकर मध्यप्रदेश सरकार राज्य को देश के अग्रणी राज्यों की प्रथम पंक्ति में लाने के लिए संकल्पित है।