- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- मनरेगा में कटौती के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन दुर्ग में गरमाया माहौल
मनरेगा में कटौती के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन दुर्ग में गरमाया माहौल
durg, cg

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में हो रही कटौती को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को दुर्ग कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया।
बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और ग्रामीण मजदूरों की स्थिति पर गंभीर चिंता जताई। प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट के बाहर पुलिस द्वारा की गई कड़ी बैरिकेडिंग और सीमेंट ब्लॉकों के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे दुर्ग जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर ने भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि "कांग्रेस सरकार में मनरेगा के तहत 42 लाख मानव दिवस सृजित किए गए थे, लेकिन भाजपा सरकार के आने के बाद यह आंकड़ा घटकर 32 लाख और अब 18 लाख तक पहुंच गया है।"
10 हजार मजदूरों को ही मिल रहा काम, बाकी कर रहे पलायन
ठाकुर ने कहा कि जिले में मनरेगा के तहत पंजीकृत करीब डेढ़ लाख मजदूरों में से वर्तमान में केवल 10 हजार को ही काम मिल पा रहा है। पहले जहां 40 से 50 हजार मजदूरों को नियमित रोजगार मिलता था, अब यह संख्या लगातार घटती जा रही है। रोजगार की कमी के चलते ग्रामीण मजदूरों को दूसरे राज्यों में पलायन करना पड़ रहा है, जो चिंता का विषय है।
पूर्व विधायक ने भी साधा निशाना
प्रदर्शन में शामिल पूर्व विधायक अरुण वोरा ने भी केंद्र व राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि "यह प्रदर्शन ग्रामीण मजदूरों की गिरती आर्थिक स्थिति और मनरेगा के बजट व कार्य दिवसों में हो रही कटौती के खिलाफ था। हमारी मांग है कि सरकार तत्काल इस दिशा में सुधार करे।"
प्रशासन ने दी प्रतिक्रिया
दुर्ग एसडीएम हितेश वट्टी ने बताया कि कांग्रेस द्वारा मनरेगा में कटौती के विरोध में प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कांग्रेस का एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक करेगा और इसके बाद सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा।