- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- VIDEO: ग्राहक बनकर आया शातिर चोर, नकली चेन रखकर असली सोने की चेन ले उड़ा, CCTV में कैद
VIDEO: ग्राहक बनकर आया शातिर चोर, नकली चेन रखकर असली सोने की चेन ले उड़ा, CCTV में कैद
Chhindwara, MP

शहर के नागपुर रोड स्थित कामठी ज्वेलर्स में बीते मंगलवार (8 मई) को एक बेहद शातिर चोरी की वारदात सामने आई है। ग्राहक बनकर दुकान में घुसे एक युवक ने सोने की चेन खरीदने के बहाने असली चेन को चुपके से नकली चेन से बदल दिया और फिर मौके से फरार हो गया। चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
ऐसे अंजाम दी गई चोरी
दोपहर के समय आरोपी युवक दुकान में ग्राहक बनकर आया। उसने दुकानदार से कहा कि वह सोने की चेन खरीदना चाहता है। स्टाफ ने उसे विभिन्न डिज़ाइन दिखाए, इस दौरान उसने एक चेन को पहनने का बहाना किया। मौके का फायदा उठाते हुए आरोपी ने असली सोने की चेन की जगह पहले से लाई गई नकली चेन रख दी, और असली चेन पहनकर आराम से निकल गया।
चोरी का हुआ खुलासा
दुकान बंद करने से पहले जब स्टाफ ने रूटीन गिनती की तो ट्रे में एक चेन बिना टैग के मिली। शक होने पर दुकान के मालिक ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दो युवक संदिग्ध गतिविधियों में नजर आए। फुटेज के आधार पर पुलिस को अनुमान है कि चोरी में दो लोग शामिल थे।
पुलिस जांच में जुटी
दुकान संचालक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक दोनों आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
व्यापारियों में चिंता
इस वारदात के बाद शहर के सराफा व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। व्यापार मंडल ने दुकानों में और कड़ी निगरानी व सुरक्षा उपाय अपनाने की अपील की है।