- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- कुत्तों के झुंड से घबराकर मादा हिरण की मौत: पोस्टमार्टम में निकली गर्भवती, ढाई महीने में चौथी घटना
कुत्तों के झुंड से घबराकर मादा हिरण की मौत: पोस्टमार्टम में निकली गर्भवती, ढाई महीने में चौथी घटना
Baloda Bazar, cg
.jpg)
डौंडी ब्लॉक के वनग्राम ओड़ के पास रविवार को एक दो साल की मादा हिरण की मौत हो गई। पोस्टमार्टम से यह भी खुलासा हुआ कि मृत हिरण गर्भवती थी। वन विभाग ने शव का अंतिम संस्कार किया और मामला दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि हिरण कुत्तों के झुंड से घिर गई थी और डर के मारे काफी देर तक दौड़ती रही, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना शनिवार शाम की है जब जंगल से हिरणों का एक झुंड गांव की ओर आ गया। इसी दौरान एक मादा हिरण को कुत्तों के झुंड ने घेर लिया। भय के कारण वह बेतहाशा दौड़ने लगी। वन विभाग के अनुसार, मृत हिरण के शरीर पर तीन जगहों पर चोट के निशान पाए गए हैं, जो संभवतः दौड़ते हुए गिरने या किसी वस्तु से टकराने के कारण हुए होंगे।
गर्भावस्था में थी मादा हिरण
दल्लीराजहरा रेंज के एसडीओ जीवन लाल सिन्हा ने जानकारी दी कि हिरण बहुत ही संवेदनशील जीव होते हैं और डर की स्थिति में हार्ट फेल होने से उनकी जान भी जा सकती है। उन्होंने बताया कि मृत मादा हिरण गर्भवती थी और जंगल में ही उसका पोस्टमार्टम कर नियमानुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया।
ढाई महीने में हिरणों की चौथी मौत
यह घटना वन विभाग के लिए चिंता का विषय बन चुकी है, क्योंकि बीते ढाई महीने में हिरण की यह चौथी मौत है। इससे पहले ग्राम घोटिया में भी एक हिरण कुत्तों के पीछा करने से मरा था, जबकि तांदुला जलाशय किनारे लकड़बग्घे दो हिरणों को मार चुके हैं।