- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- आगर मालवा में दो ट्रकों की भीषण टक्कर, तीन घायल
आगर मालवा में दो ट्रकों की भीषण टक्कर, तीन घायल
Agar Malwa, MP
.jpg)
आगर मालवा जिले में रविवार तड़के सुसनेर मार्ग पर चामड़दा गांव के पास दो ट्रकों की आमने-सामने से भीषण भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों ट्रकों के आगे के हिस्से चकनाचूर हो गए। हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल आगर में भर्ती कराया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों ट्रक तेज रफ्तार में थे। टक्कर के बाद एक ट्रक चालक स्टेयरिंग में बुरी तरह फंस गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका।
हॉस्पिटल चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि दुर्घटना नेशनल हाईवे पर सुबह के समय हुई। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा गया।
घायलों की पहचान:
-
यूसुफ खान (29 वर्ष)
-
नफीस खान (28 वर्ष)
-
महावीर (50 वर्ष) — जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर ट्रैफिक बाधित हो गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और यातायात सामान्य कराया।
सूत्रों के मुताबिक, सुसनेर की ओर जा रहे एक ट्रक में परचून का सामान था, जबकि दूसरे ट्रक में प्याज भरे हुए थे। हादसे के कारणों की जांच अभी जारी है।