- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- जगदलपुर में ट्रक ड्राइवर के साथ अमानवीय बर्ताव: फार्महाउस में बंधक बनाकर की गई मारपीट
जगदलपुर में ट्रक ड्राइवर के साथ अमानवीय बर्ताव: फार्महाउस में बंधक बनाकर की गई मारपीट
Jagdalpur, CG
.jpg)
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में यूपी निवासी ट्रक ड्राइवर के साथ हुए निर्मम व्यवहार की घटना सामने आई है। पीड़ित का आरोप है कि कबाड़ कारोबारी ने उसे गैरकानूनी ट्रांसपोर्टिंग के लिए मजबूर किया।
मना करने पर फार्महाउस ले जाकर न केवल कपड़े उतरवाए, बल्कि घंटों तक पीटा और अपमानित किया गया। इस पूरी घटना का वीडियो कॉल पर प्रसारण भी किया गया।
कब और कैसे हुई घटना?
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के रहने वाले खुर्शीद अहमद ने बताया कि वह पिछले 10 वर्षों से जगदलपुर की एक कबाड़ दुकान में ट्रक चालक के रूप में काम कर रहा था। हाल ही में दुकान का संचालन बेटे द्वारा संभालने के बाद से दबाव और शोषण बढ़ गया था।
25 जुलाई को आरोपियों ने उसे जगदलपुर बुलाकर ट्रक से तांबा और पीतल लाने के लिए कहा। जब खुर्शीद ने मना किया, तो उसे फार्महाउस ले जाकर जबरन कपड़े उतरवाए गए और लगातार घंटों तक बेल्ट से पीटा गया।
अपमान की हदें पार: पेशाब किया, नचवाया
ड्राइवर ने बताया कि उसे नंगा कर डांस करने के लिए मजबूर किया गया, और मारपीट के दौरान शरीर पर पेशाब तक किया गया। फार्महाउस में पहले से मौजूद 2 अन्य युवक भी इस पूरे कृत्य में शामिल थे। अपमान का ये मंजर रिश्तेदार को वीडियो कॉल पर लाइव दिखाया गया, जिसे बाद में रिकॉर्ड भी कर लिया गया।
जबरन हैदराबाद ले जाकर जंगल में फेंका
पिटाई की जानकारी पुलिस तक पहुंचने की भनक लगते ही आरोपी उसे जबरन हैदराबाद ले गए। वहां भी सड़क किनारे पिटाई की गई और 27 जुलाई को जंगल में फेंक दिया गया। किसी तरह एक दुकान पर पहुंचकर ड्राइवर ने मदद मांगी और अपने साथी को बुलाया। तीन दिन इलाज के बाद वह फिर जगदलपुर लौटा और पुलिस को वीडियो सबूत के साथ रिपोर्ट दी।
अब तक की कार्रवाई
बोधघाट पुलिस ने 2 अगस्त को दो आरोपियों — नितिन साहू और आयुष ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल दोनों फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में लगी है। पीड़ित को अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग भी की है।