- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- बारिश में ढहा स्टॉप डैम, 48 घंटे बाद मिला बुजुर्ग का शव
बारिश में ढहा स्टॉप डैम, 48 घंटे बाद मिला बुजुर्ग का शव
Mahasamund, CG

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बीते दो दिनों से लापता एक बुजुर्ग का शव शनिवार को घटनास्थल से लगभग तीन किलोमीटर दूर बरामद किया गया।
बुजुर्ग शोभा राम बीते गुरुवार को सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के रक्सा गांव स्थित एक स्टॉप डैम के धंसने से पानी के तेज बहाव में बह गए थे। 48 घंटे के सघन रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शव पुल के पास पानी में फंसा मिला।
मुरुम के साथ जमीन में समा गया था बुजुर्ग
घटना उस समय हुई जब शोभा राम नाले पर बने स्टॉप डैम के किनारे खड़े थे। लगातार बारिश और भीतरी रिसाव के चलते अचानक डैम का मुरुम नीचे धंस गया। इसके साथ ही शोभा राम भी पानी और मुरुम में समा गए। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव में वह लापता हो गए।
दो दिन चला रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन, SDRF और NDRF की टीमें रेस्क्यू में जुट गईं। पोकलेन मशीन, गोताखोर और नावों की मदद से दो दिन तक तलाशी अभियान चलता रहा। शनिवार दोपहर को शव पुल के पास पानी में तैरता मिला, जिसे बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
गांव में पसरा शोक, प्रशासन ने जताया दुख
सरायपाली एसडीएम नम्रता चौबे ने बताया कि, "पानी का बहाव इतना तेज था कि शव घटनास्थल से काफी दूरी तक चला गया। हमने हर संभव संसाधनों का इस्तेमाल किया।" इस घटना के बाद गांव में गहरा शोक और सन्नाटा है।