- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- बैतूल में लोडिंग ऑटो की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत, ड्राइवर फरार; सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
बैतूल में लोडिंग ऑटो की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत, ड्राइवर फरार; सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
Betul, MP

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। हादसा शहर के व्यस्त कारगिल चौक पर उस समय हुआ जब महिला बस से उतरकर अपने भाई के घर जा रही थी।
अचानक पीछे से आए एक लोडिंग ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया।
महाराष्ट्र से आई थीं बहन से मिलने
मृतका की पहचान महाराष्ट्र के परतवाड़ा निवासी सावित्री रमेश व्यास के रूप में हुई है। उनके भाई ब्रजेश तिवारी बैतूल के सदर इलाके में कपड़े की दुकान चलाते हैं। जानकारी के अनुसार, सावित्री अपनी एक और बहन के साथ बस से बैतूल पहुंची थीं। जैसे ही वे कारगिल चौक पर बस से उतरीं और पैदल रास्ता पार करने लगीं, तभी पीछे से तेज रफ्तार लोडिंग ऑटो ने सावित्री को जोरदार टक्कर मार दी।
मौके पर ही तोड़ दिया दम
हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। भाई ब्रजेश तिवारी ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली, वे मौके पर पहुंचे और बहन को अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।
अंतिम संस्कार के बाद करेंगे शिकायत
ब्रजेश तिवारी ने कहा कि वे फिलहाल शव को लेकर परतवाड़ा रवाना हो गए हैं, जहां सावित्री का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वे लौटने के बाद पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगे और दोषी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।
सीसीटीवी फुटेज से होगी पहचान
टीआई रविकांत डहरिया के अनुसार, पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। फुटेज के जरिए ऑटो और उसके चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।