- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- सीएम मोहन यादव और बीजेपी अध्यक्ष खंडेलवाल ने पूर्व मंत्री शेजवार से की मुलाकात, जाना हाल-चाल
सीएम मोहन यादव और बीजेपी अध्यक्ष खंडेलवाल ने पूर्व मंत्री शेजवार से की मुलाकात, जाना हाल-चाल
Bhopal, MP

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने शनिवार को पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता गौरीशंकर शेजवार से उनके निवास पर मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने शेजवार का कुशलक्षेम जाना और उनके लंबे संसदीय अनुभव से मार्गदर्शन प्राप्त करने की बात कही।
पहली बार अध्यक्ष बनने के बाद खंडेलवाल पहुंचे मिलने
प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद यह हेमंत खंडेलवाल की शेजवार से पहली मुलाकात थी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी इस मुलाकात को बेहद सहज और संगठनात्मक संवाद बताया। उन्होंने कहा कि,
“हम भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष से मिलने आए थे। आगामी विधानसभा सत्र को देखते हुए हमारे विधायकों को उनके अनुभवों से सीख मिल सके, यह हमारी मंशा है।”
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर कार्यक्रम
सीएम यादव ने जानकारी दी कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर प्रदेश में दो अलग-अलग स्तरों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। राज्य सरकार की ओर से पहली बार रविन्द्र भवन में शासकीय कार्यक्रम होगा। वहीं प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल बैतूल में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा,
“डॉ. मुखर्जी ने कश्मीर से धारा 370 हटाने का मुद्दा सदैव उठाया और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वह सपना साकार हुआ है। उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।”