- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- राजा रघुवंशी मर्डर केस: सोनम पर फूटा कांग्रेस पार्षद का गुस्सा, कहा- चौराहे पर कोड़े मारकर फांसी दी
राजा रघुवंशी मर्डर केस: सोनम पर फूटा कांग्रेस पार्षद का गुस्सा, कहा- चौराहे पर कोड़े मारकर फांसी दी जाए
Indore, MP
.jpg)
राजा रघुवंशी हत्याकांड से इंदौर में सामाजिक आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अब इस मामले पर जनप्रतिनिधियों की भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आने लगी है।
कांग्रेस की महिला पार्षद रूबिना इकबाल ने शनिवार को सोनम के प्रति आक्रोश जताते हुए चौराहे पर कोड़े मारकर फांसी देने जैसी सख्त सजा की मांग की।
“सिर्फ हत्या नहीं, रिश्तों की मर्यादा का किया अपमान”
पार्षद रूबिना इकबाल ने कहा कि,
“सोनम ने सिर्फ अपने पति राजा की हत्या नहीं की, बल्कि इंदौर की छवि और समाज में रिश्तों की मर्यादा को भी तार-तार किया है। इंदौर संस्कारों और सभ्यता के लिए पहचाना जाता है, लेकिन उसने पूरे शहर को शर्मसार कर दिया।”
उन्होंने यह भी कहा कि यदि सोनम को किसी और से प्रेम था, तो उसे शादी से पहले स्पष्ट कर देना चाहिए था।
“शादी के बाद हत्या करना न केवल अपराध है, बल्कि सामाजिक विश्वास की हत्या भी है। अब लोग इंदौर की बेटियों पर भी सवाल उठाएंगे, यह बेहद पीड़ादायक है।”
“सोनम का मतलब होता है सोना, पर वह कोयले से भी बदतर निकली”
पार्षद ने अपने बयान में कहा कि सोनम जैसे लोग रिश्तों के भरोसे को तोड़ते हैं।
“उसका नाम सुनकर भी गुस्सा आता है। सोनम का मतलब होता है सोना, लेकिन वह तो कोयले से भी बदतर निकली। उसने मां-बाप, सास-बहू और पति-पत्नी जैसे पवित्र रिश्तों को बदनाम कर दिया।”
वाराणसी में सोनम का पिंडदान!
वहीं, सोशल मीडिया पर यह चर्चा गर्म है कि वाराणसी में रघुवंशी समाज की महिलाओं ने सोनम का पिंडदान किया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि उन्हें इस बारे में जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है।