- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- राजनांदगांव में 21 लाख का गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
राजनांदगांव में 21 लाख का गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
Rajnandgaon, CG

राजनांदगांव पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमनी थाना क्षेत्र में एक ट्रक से 215 किलो गांजा जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 21.5 लाख रुपए आंकी गई है।
गांजा को ट्रक में स्पंज आयरन के पीछे आठ प्लास्टिक की बोरियों में पीवीसी टेप से लपेटकर छिपाया गया था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को 21 जुलाई को सूचना मिली थी कि उड़ीसा से महाराष्ट्र की ओर गांजा भेजा जा रहा है। इसके आधार पर सोमनी थाना प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव के नेतृत्व में साइबर सेल की मदद से थाना क्षेत्र में नाकेबंदी की गई। दुर्ग से आ रहे एक ट्रक को रोककर तलाशी लेने पर गांजा की खेप बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 20 जुलाई को वे कौशल फेरो मेटल से स्पंज आयरन भरकर महाराष्ट्र के जलना जा रहे थे। रास्ते में एक अजनबी ने प्रति बोरी 5,000 रुपए में पार्सल डिलीवरी का ऑफर दिया। उसी रात, सोहेला के पास तीन लोग टेम्पो से गांजा की बोरियां लाए और ट्रक में रखवा दीं।
गिरफ्तार किए गए आरोपी हैं:
-
भरत कुमार सिंह (32 वर्ष) – ट्रक चालक
-
पुरन लाल लड़िया उर्फ राजू (28 वर्ष) – ट्रक परिचालक
पुलिस ने गांजा के साथ ट्रक (कीमत लगभग 25 लाख रुपए) और दो मोबाइल फोन (कीमत करीब 25 हजार रुपए) भी जब्त किए हैं। जब्त सामग्री की कुल कीमत 46.75 लाख रुपए बताई जा रही है।
मामले में आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(B) के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। फरार तस्करों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।