- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- जम्मू-कश्मीर में MP का जवान शहीद: सियाचिन में हुआ हादसा, भोपाल लाया गया पार्थिव शरीर, आज टूटियाहेड़ी...
जम्मू-कश्मीर में MP का जवान शहीद: सियाचिन में हुआ हादसा, भोपाल लाया गया पार्थिव शरीर, आज टूटियाहेड़ी में अंतिम संस्कार
Rajgarh, MP
1.jpg)
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के वीर सपूत सिपाही हरिओम नागर सियाचिन ग्लेशियर में देश सेवा करते हुए शहीद हो गए। वह जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर 13,000 फीट की ऊंचाई पर तैनात थे।
20 जुलाई की सुबह ड्यूटी के दौरान हुए भूस्खलन में एक विशाल शिला उनके ऊपर गिर गई, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
सोमवार शाम विशेष विमान से उनका पार्थिव शरीर भोपाल लाया गया, जहां एयरपोर्ट पर नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी हरिओम नागर को नमन करते हुए कहा, "प्रदेश की माटी के इस वीर सपूत का सर्वोच्च बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा। मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं। मां भारती की रक्षा हेतु दिया गया यह बलिदान प्रदेशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें।"
आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
मंगलवार सुबह सिपाही हरिओम नागर की अंतिम यात्रा पचोर के महारानीबाग से गाजे-बाजे के साथ शुरू होगी, जो खुजनेर होते हुए 21 किमी दूर उनके गांव टूटियाहेड़ी पहुंचेगी। वहां सुबह 11 बजे सैन्य सम्मान और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दौरान राज्यमंत्री गौतम टेटवाल भी उपस्थित रहेंगे।