- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- रक्षाबंधन से पहले छतरपुर पुलिस का तोहफा – 106 गुम हुए मोबाइल बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
रक्षाबंधन से पहले छतरपुर पुलिस का तोहफा – 106 गुम हुए मोबाइल बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
Chhatarpur, MP

रक्षाबंधन के शुभ अवसर से ठीक पहले छतरपुर पुलिस ने जिलेवासियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। पुलिस ने 21 लाख रुपए कीमत के 106 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें वास्तविक मालिकों को सौंप दिया है।
बरामदगी के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया, जो मोबाइल चोरी में शामिल थे।
गुम हुए मोबाइल खोजने के लिए विशेष अभियान
एसपी अगम जैन ने बताया कि जिले में मोबाइल गुमशुदगी की बढ़ती शिकायतों के बाद एक विशेष अभियान शुरू किया गया था। इस अभियान के तहत सभी थानों के कर्मचारियों को तकनीकी पोर्टल और मोबाइल ट्रैकिंग की ट्रेनिंग दी गई थी। साइबर सेल और थाना पुलिस ने मिलकर तेजी से कार्रवाई की।
विभिन्न जिलों से खोजे गए मोबाइल, कई वर्गों के लोग हुए लाभान्वित
पुलिस की टीमों ने अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन को ट्रेस कर देश के विभिन्न जिलों से खोज निकाला। बरामद मोबाइलों में छात्र, किसान, गृहिणी, मजदूर और एनजीओ कर्मचारियों के फोन शामिल हैं। लोगों ने अपने फोन मिलने पर खुशी और पुलिस का आभार व्यक्त किया।
चोरी में शामिल दो आरोपी पकड़े गए
थाना कोतवाली और सिविल लाइन थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए। गढ़ीमलहरा थाना के एक अन्य प्रकरण में भी एक आरोपी की तलाश जारी है।
जनता को साइबर ठगी से सतर्क रहने की सलाह
एसपी अगम जैन ने सभी नागरिकों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे "SBI SELF KYC.apk" जैसे किसी भी संदिग्ध लिंक को डाउनलोड न करें। इससे मोबाइल फोन हैक हो सकते हैं। उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं और साइबर क्राइम से सतर्क रहें।