- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- रक्षाबंधन पर उज्जैन में सीएम का भावुक अंदाज़: महिला कर्मचारियों से बंधवाई राखी, दिए उपहार
रक्षाबंधन पर उज्जैन में सीएम का भावुक अंदाज़: महिला कर्मचारियों से बंधवाई राखी, दिए उपहार
Ujjain, MP
.jpg)
रविवार को उज्जैन रक्षाबंधन के उत्सवी माहौल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आत्मीय अंदाज़ देखने को मिला। नागझिरी स्थित बेस्ट लाइफस्टाइल अपेरल फैक्ट्री में सीएम ने महिला कर्मचारियों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया।
इस दौरान 1500 से अधिक महिला कर्मचारियों ने उन्हें राखी बांधी, और मुख्यमंत्री ने बहनों को उपहार देकर भाईचारे की मिसाल पेश की।
‘बहनों को रोजगार और सशक्तिकरण हमारी प्राथमिकता’
सीएम ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है। उज्जैन में एक बड़ा हॉस्टल निर्माणाधीन है, जिसमें लगभग 4000 बहनों को रहने की सुविधा मिलेगी। वे यहीं रहकर बेस्ट लाइफस्टाइल फैक्ट्री में काम भी कर सकेंगी। फैक्ट्री में तैयार कपड़े अमेरिका सहित अन्य देशों में निर्यात किए जाते हैं, जो स्थानीय महिलाओं को वैश्विक मंच से जोड़ता है।
रक्षाबंधन पर बहनों को मिलेगा उपहार और किस्त
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि 7 अगस्त को राजगढ़ ज़िले के नरसिंहगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में बहनों को राखी उपहार स्वरूप ₹250 और लाडली बहना योजना के अंतर्गत ₹1250 की नियमित किस्त भी मिलेगी।
उज्जैन में सीएम के व्यस्त कार्यक्रम
रक्षाबंधन के दिन सीएम का पूरा दिन विभिन्न कार्यक्रमों में बीता। वे रेलवे मंत्रालय के वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए, नानाखेड़ा स्टेडियम में बैडमिंटन एसोसिएशन के समारोह में भाग लिया और सिटी प्रेस क्लब के आयोजन में भी शामिल हुए। मक्सी रोड स्थित रघुनंदन गार्डन और ग्राम तालोद के राधाकृष्ण गार्डन में लाड़ली बहनों से राखी बंधवाकर स्नेह जताया।
इसके अलावा दोपहर 3 बजे वे कालिदास अकादमी में लोक निर्माण विभाग के निर्माण कार्यों से जुड़े कार्यक्रम में और शाम 4:30 बजे होटल अथर्व में एक विशेष आयोजन में शामिल हुए।