- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भारत-पाक सीजफायर पर दिग्विजय सिंह का सवाल, पीएम मोदी से विशेष सत्र की मांग
भारत-पाक सीजफायर पर दिग्विजय सिंह का सवाल, पीएम मोदी से विशेष सत्र की मांग
Bhopal, MP

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने अमेरिका द्वारा भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम (सीजफायर) की घोषणा पर सवाल उठाए हैं। दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विशेष सत्र बुलाने की अपील की है, ताकि इस मसले पर विस्तृत चर्चा की जा सके।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि, "वाशिंगटन डीसी से आई यह अभूतपूर्व घोषणा अब राष्ट्रीय आवश्यकता बन गई है। प्रधानमंत्री मोदी को सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करनी चाहिए, ताकि राजनीतिक दलों के बीच विश्वास और राष्ट्रीय हितों की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।"
इसके अलावा, दिग्विजय सिंह ने संसद के विशेष सत्र की मांग करते हुए कहा कि यह सत्र तत्काल बुलाया जाए, जिसमें पिछले अठारह दिनों की घटनाओं, खासकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले, पर विस्तृत चर्चा की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस सत्र में आगे की दिशा तय की जाए, ताकि देश एकजुट होकर संकट के समय सामूहिक संकल्प का प्रदर्शन कर सके।
गौरतलब है कि शनिवार, 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम लागू किया गया था, लेकिन इसके महज तीन घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। रात 8 बजे से पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के अखनूर, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर, आरएसपुरा, सांबा और उधमपुर में फायरिंग शुरू कर दी। इसके अलावा, राजौरी में तोप और मोर्टार से शेलिंग भी की गई। पाकिस्तान ने 9 शहरों में ड्रोन हमले किए, जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।
दिग्विजय सिंह का यह बयान इस समय राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। उनके इस बयान को लेकर विपक्षी दलों के बीच भी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।