- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- अनूपपुर में अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार: ब्रांडेड बोतलों के साथ देशी मसाला भी जब्त
अनूपपुर में अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार: ब्रांडेड बोतलों के साथ देशी मसाला भी जब्त
Anuppur, MP

अनूपपुर जिले में पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार रात ग्राम बर्री में छापामार कार्रवाई के दौरान आरोपी के कब्जे से बड़ी मात्रा में देशी और विदेशी शराब जब्त की गई है।
आरोपी की पहचान राम रतन राठौर (37) के रूप में हुई है, जो डिमांड के आधार पर शराब सप्लाई करता था।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम बर्री में छापा मारा। यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें बताया गया था कि आरोपी अवैध शराब की बड़ी खेप अपने घर के पीछे छिपाकर रखे हुए है। मौके से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
50 हजार रुपये से अधिक की शराब जब्त
पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब की सूची इस प्रकार है:
-
पावर 10000 बियर – 50 केन
-
8 पीएम व्हिस्की – 37 बोतलें
-
ब्लू चिप अंग्रेजी शराब – 89 बोतलें
-
देशी मसाला शराब – 15 बोतलें
-
ऑफिसर च्वाइस – 40 बोतलें
-
बोल्ड बियर – 6 बोतलें
पूरी जब्ती की अनुमानित कीमत 50 हजार रुपये से अधिक आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपी पर पहले से दर्ज हैं आपराधिक मामले
जांच में सामने आया कि राम रतन राठौर आदतन तस्कर है और उस पर पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वर्ष 2021 में भी उसे इसी तरह के एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह शराब की सप्लाई कहां-कहां करता था और इसके पीछे कोई नेटवर्क सक्रिय है या नहीं। प्रशासन का कहना है कि जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान तेज किया जाएगा।