- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल में मासूम की छत से गिरकर मौत: पिता ठेकेदार से बात में व्यस्त, मां बर्तन धो रही थी
भोपाल में मासूम की छत से गिरकर मौत: पिता ठेकेदार से बात में व्यस्त, मां बर्तन धो रही थी
Bhopal, MP
.jpg)
राजधानी के कोकता इलाके में सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया, जिसमें 5 साल की मासूम बच्ची कामनी बंसल की निर्माणाधीन मकान की छत से गिरने से मौत हो गई।
हादसे के वक्त पिता ठेकेदार से बात कर रहे थे, और मां बर्तन धोने में व्यस्त थीं। बच्ची खेलते-खेलते पहली मंजिल पर पहुंच गई, जहां बिना मुंडेर की छत से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसे के तुरंत बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन बुधवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
बिना मुंडेर की छत पर चढ़ी बच्ची, सिर पर आई गहरी चोट
कामनी खेलते हुए उस निर्माणाधीन छत पर पहुंची, जिसकी सुरक्षा व्यवस्था अधूरी थी। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर पड़ी और सिर के बल गिरने से गंभीर चोटें आईं। तमाम चिकित्सकीय प्रयासों के बावजूद डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके।
मां-पिता हादसे के समय मौजूद, लेकिन व्यस्त
कामनी के पिता श्रवण बंसल पेशे से मिस्त्री हैं और मूलतः दमोह जिले के रहने वाले हैं। वह परिवार के साथ कोकता स्थित निर्माणाधीन मकान में रह रहे थे। हादसे के वक्त वह घर आए ठेकेदार से बात कर रहे थे, जबकि मां घरेलू कामों में व्यस्त थीं। पड़ोसियों ने गिरने की आवाज सुनकर तुरंत पिता को सूचना दी।
सिर में आई गंभीर चोट बनी जानलेवा
कामनी के सिर में गहरी चोट आने के कारण हालत नाजुक हो गई थी। बच्ची को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दो दिन चले इलाज के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। बुधवार सुबह हमीदिया अस्पताल की मर्चुरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
परिवार की सबसे छोटी संतान थी कामनी
कामनी अपने माता-पिता की सबसे छोटी संतान थी। उससे बड़े एक भाई और एक बहन हैं। पूरे परिवार में इस हादसे के बाद गहरा मातम पसरा हुआ है। पुलिस का कहना है कि हादसे के हर पहलू की जांच की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि कहीं निर्माण कार्य में लापरवाही तो नहीं थी।